-
सारा अली खान, सुहाना खान, जाह्नवी कपूर बॉलीवुड के ऐसे स्टार किड्स हैं जो अक्सर चर्चा में रहते हैं। वहीं अब इस लिस्ट में कुछ और स्टार किड्स शामिल होते नजर आ रहे हैं। ये स्टार किड्स हैं अहान पांडे, तानिया श्रॉफ, आलिया कश्यप और अलाना पांडे। ये चारों हाल ही में एक फेमस मैगजीन पर साथ नजर आए हैं। मैगजीन के लिए करवाया गया इन चारों का फोटोशूट काफी चर्चा बटोर रहा है। जिसमें चारों ने कैमरा के सामने खूबसूरत पोज दिए हैं। बात अलाना पांडे और अहान पांडे की करें तो दोनों भाई-बहन हाल ही में एक पार्टी के दौरान भी अपने हॉट अंदाज की वजह से चर्चा में रहे थे। अहान और अलाना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करने की वजह से खबरों में रहते हैं। तानिया श्रॉफ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रही हैं। (Photo Source: ahaan pandayy Instagram)
-
बॉलीवुड के इन स्टार किड्स ने हाल ही में बेहद खूबसूरत फोटोशूट करवाया है। ये फोटोशूट 'पीकॉक' मैगजीन के लिए करवाया गया है। (Photo Source: alanna panday Instagram)
-
इस मैगजीन के लिए पोज देने वाले युवा स्टार किड अहान पांडे और अलाना पांडे एक्टर चंकी पांडे के भाई आलोक शरद पांडे के बच्चे हैं। (Photo Source: alanna panday Instagram)
-
ये फोटोशूट मैगजीन के जनवरी के संस्करण के लिए करवाया गया है। इसमें अहान पांडे काले रंग के सूट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। वह बाथ टब में भी पोज देते दिखे।(Photo Source: alanna panday Instagram)
-
इस मैगजीन में अलाना बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। वह अक्सर अपनी फोटो की वजह से शुर्खियों में रहती हैं। माना जा रहा है कि वह बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। (Photo Source: Aaliyah Kashyap Instagram)
-
इनका ये फोटोशूट फाल्गुनी और शैन पीकॉक की मैगजीन के लेटेस्ट इश्यू के लिए करवाया गया है।(Photo Source: alanna panday Instagram)
-
मैगजीन के इस फोटोशूट में अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप भी पोज देती दिख रही हैं। (Photo Source: Aaliyah Kashyap Instagram)
-
इस मैगजीन में तानिया श्रॉफ भी ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दे रही हैं। वह हाल ही में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के साथ स्पॉट की गई थीं। जिसके बाद से दोनों के रिलेशन की खबरें आने लगीं थीं। (Photo Source: alanna panday Instagram)
-
मैगजीन का ये फोटोशूट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रहा है। इस मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाने के दौरान के कुछ वीडियो भी शेयर किए गए हैं। (Photo Source: alanna panday Instagram)
