-
लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए ने 350 के आसपास सीटों पर जीत दर्ज की है। इस बार के लोकसभा चुनाव में कई रिकॉर्ड्स भी टूटे हैं। दक्षिण और हिंदी सिनेमा के कई सितारों ने भी इस चुनाव में अपनी किस्मत अजमाई थी। वहीं दक्षिण और हिंदी सिनेमा की कुल 220 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री सुमनलता अंबरीश ने इन चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। सुमनलता ने 2019 मार्च में ऐलान किया था कि वह मंड्या से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। सुमनलता ने जेडीएस उम्मीदवार और कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला लिया था। बीजेपी ने इस सीट से अपना कोई प्रत्याशी नहीं खड़ा किया और सुमनलता का समर्थन करने का फैसला लिया। सुमनलता ने निखिल को करीब 1 लाख से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी है। (फोटो सोर्स- #Sumanlatha instagram)
-
सुमनलता और निखिल के बीच इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। सुमनलता के पति की बीते साल मौत हो जाने के बाद उन्हें सहानुभूति फैक्टर का भी लाभ मिला। सुमनलता के पति भी इसी क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से 3 बार सांसद रह चुके हैं। (फोटो सोर्स- #Sumanlatha instagram)
-
सुमनलता यहां से काफी मजबूत प्रत्याशी मानी जा रही थीं, ऐसे में जेडीएस पार्टी ने उनपर कई बार अवसरवादी होने का भी आरोप लगाया। हालांकि एक्ट्रेस को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने सपोर्ट किया। बता दें कि सीएम कुमारस्वामी ने एक्टर्स दर्शन और यश का करियर खत्म करने की भी धमकी दी थी। दरअसल दोनों ही स्टार्स ने एक्ट्रेस का पूरा साथ दे रहे थे। (फोटो सोर्स- #Sumanlatha instagram)
सुमनलता पहली ऐसी निर्दलीय प्रत्याशी बनी हैं जिन्होंने 52 साल में पहली बार कर्नाटक में लोकसभा सीट पर विजय प्राप्त की है। कर्नाटक के इतिहास में तीसरी निर्दलीय उम्मीदवार हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है। (फोटो सोर्स- #Sumanlatha instagram) -
सुमनलता को पहचान साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म थुवानाथुंबिकल के लिए मिली थी। इस फिल्म के निर्देशक पी. पद्माराजन थे। सुमनलता ने कन्नड़ एक्टर और राजनेता अंबारीश से शादी की थी। (फोटो सोर्स- #Sumanlatha instagram)