-
साउथ इंडस्ट्री में सभी के दिलों पर राज करने वाली राय लक्ष्मी आज अपना जन्मदिन मना रहीं हैं। उनका जन्म 5 मई 1989 में हुआ था और आज वह अपना 32वां जन्मदिन मना रहीं हैं। (Source: @iamraailaxmi/instagram)
-
राय लक्ष्मी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, जहां वो फैंस के साथ अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। तस्वीरों से फैंस की नींद उड़ाने वाली ये एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी सुर्खियों में रही हैं। (Source: @iamraailaxmi/instagram)
-
राय लक्ष्मी इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ लव अफेयर की वजह से लाइमलाइट में रही हैं। (Source: @iamraailaxmi/instagram)
-
दरअसल, लक्ष्मी ने बताया था कि एक साल तक उनका अफेयर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ रहा था और उसके बाद दोनों अलग हो गए थे। हालांकि, धोनी ने कभी भी इस रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं की। (Source: @iamraailaxmi/instagram)
-
एमएस धोनी से अलग होने के बाद भी राय लक्ष्मी का नाम बार-बार उनसे जोड़ा जाता रहा था। किसी भी इंटरव्यू में राय लक्ष्मी से जब धोनी से जुड़ा सवाल पूछा जाता था तो वह चिढ़ जाती थी। (Source: @iamraailaxmi/instagram)
(यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘M.S. Dhoni: The Untold Story’ से पहले ये फिल्में भी हो चुकी हैं सिनेमाघरों में री-रिलीज) -
एक बार उन्होंने परेशान होकर धोनी संग रिश्ते को दाग तक कह दिया। राय लक्ष्मी ने कहा था, “धोनी के साथ मेरा रिश्ता किसी बदनुमा दाग की तरह है, जो लंबे समय तक नहीं जाने वाला है।” (Source: @iamraailaxmi/instagram)
-
इसके अलावा एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस लुक्स, इंटीमेट सीन्स लीक होने की वजह से भी काफी चर्चा में रही हैं। रिलीज से पहले फिल्म ‘जूली 2’ से उनका एक सीन लीक हो गया था जिसमें वह अपने को-स्टार के साथ इंटिमेट होती नजर आई थीं। (Source: @iamraailaxmi/instagram)
-
इस सीन के लीक होने से पहले राय लक्ष्मी ने अपने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि अगर स्क्रिप्ट की मांग है तो वो न्यूड भी हो सकती हैं। (Source: @iamraailaxmi/instagram)
-
राय लक्ष्मी ने फिल्म ‘अकीरा’ के जरिए बॉलीवुड में अपना कदम रखा था। हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगू, कन्नड़ मलियाली और तमिल फिल्मों में वो काम कर चुकी हैं। उन्होंने टीवी शोज में भा काम किया है। (Source: @iamraailaxmi/instagram)
(यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा कान्स फिल्म फेस्टिवल में करने जा रही हैं डेब्यू)
