-
मशहूर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोनू सूद उन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है, बल्कि लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद कर उनके लिए मसीहा भी बने।
-
एक्टर की इस सिम्प्लिसिटी को ही लोग खूब पसंद करते हैं, हालांकि ऐसा ही कुछ उनकी पत्नी सोनाली सूद के साथ भी है। सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद बॉलीवुड चकाचौंध से दूर रहती हैं और सादगी से जिंदगी गुजारती हैं।
-
सोनू सूद की लव लाइफ भी काफी शानदार और फिल्मी रही है। उन्होंने अपने कॉलेज के प्यार को अपने जिंदगी भर का साथी बना लिया। सोनू और सोनाली की मुलाकात नागपुर में इंजीनियरिंग के दिनों में हुई थी।
-
पर्दे पर विलेन का किरदार निभाकर लोगों को डराने वाले सोनू सूद पहली ही नजर में सोनाली को दिल दे बैठे थे। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया और आज सोनाली सोनू सूद की हमसफर हैं।
-
सोनू और सोनाली 25 सितंबर 1996 को शादी के बंधन में बंधे थे। जब सोनू ने अपनी लेडीलव से शादी की थी, तब उनकी उम्र महज 21 साल थी और उस दौरान उन्होंने फिल्मों में आने के बारे में कुछ भी नहीं सोचा था।
-
सोनाली से शादी करने के लगभग 3 साल बाद सोनी ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने जब अपने मन की बात सोनाली को बताई तो वह खुश नहीं थीं।
-
हालांकि, जब सोनू सिनेमा की दुनिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब सोनाली ने हर कदम पर उनका साथ दिया। वह मुंबई में एक कमरे के फ्लैट में सोनू के साथ रहीं और हर मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़ी रहीं।
-
आखिरकार सोनू सूद की मेहनत रंग लाई और उन्होंने अपनी लगन और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया। सोनू ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1999 में तमिल फिल्म ‘कल्लाझागर’ से की थी। वहीं, उन्होंने 2002 में फिल्म ‘शहीद-ए-आजम’ से बॉलीवुड में एंट्री की।
-
वहीं, बात करें सोनू की पत्नी सोनाली की तो वह लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं। हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि सोनाली एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने साल 2016 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ में को-प्रोड्यूसर के रूप में भी काम किया है।
-
सोनू और सोनाली की मैरिड लाइफ की बात करें तो दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं। सोनू और सोनाली 2 बेटों के पेरेंट्स हैं। उनके दोनों बेटों के नाम अयान और इशांत हैं। अपनी मां की तरह दोनों बच्चे भी लाइमलाइट से दूर रहते हैं।
(Photos Source: @sonu_sood/Instagram)
(यह भी पढ़ें: कभी 12 लोगों के साथ एक कमरे में रहते थे सोनू सूद, आज इतनी दौलत के हैं मालिक)