-
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वे सड़क किनारे बैठ गाने वाले की भूमिका में नजर आए। इस वीडियो का नाम ''द रोडसाइड उस्ताद'' है। इसे कल्चर मशीन ने मंगलवार को अपने यू ट्यूब चैनल बीइंग इंडियन पर जारी किया। (Photo Source: Being Indian video)
-
इस वीडियो में सोनू निगम बूढ़े आदमी के वेश में जुहू में सड़क किनारे बैठे दिखाई देते हैं। वे हार्मोनियम पर कल हो ना हो गाना गाते हैं। (Photo Source: Being Indian video)
-
सोनू निगम को कोई पहचान नहीं पाता है। कई तरह के लोग उनके पास से गुजरते हैं। इनमें राहगीर, युवा, फेरीवाले और महिलाएं होती हैं। लेकिन सोनू निगम चश्मा लगाए बोरी पर बैठे होते हैं। (Photo Source: Being Indian video)
-
बाद में एक युवक उनके पास आकर बैठता है और गाने को रिकॉर्ड करने के बारे में कहता है। वह जाते समय पैसा भी देकर जाता है। इन पैसों को सोनू निगम फ्रेम कराकर अपने घर में रखवाते हैं। (Photo Source: Being Indian video)
-
सोनू निगम इस बारे में कहते हैं कि उन्होंने जिंदगी में लाखों रुपये कमाए हैं। लेकिन उस लड़के ने जो 12 रुपये दिए वो हमेशा याद रहेंगे। उस लड़के ने बिना स्वार्थ के पूछा कि क्या मैंने नाश्ता किया या नहीं। यह बात हमेशा याद रहेगी। (Photo Source: Being Indian video)
-
सोनू निगम ने कहा कि वे खुद को भूलाकर इस वीडियो के लिए गए थे। उन्होंने इस बात को भूला दिया कि वे कैसे दिखेंगे। मेकअप के चलते लोग उन्हें पहचान नहीं पाए। (Photo Source: Being Indian video)
-
कल्चर मशीन के क्रिएटिव डायरेक्टर कार्ल कैटगेरा ने बताया कि वीडियो का मकसद लोगों को यह बताना है कि वे व्यस्तता से बाहर निकलें और म्यूजिक की प्रशंसा करें। (Photo Source: Being Indian video)
