-
टीवी शो 'देवों के देव महादेव' में पार्वती के रोल के साथ ही सुर्खियों में आई सोनारिका भदौरिया अपने बिंदास अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं, उन्हें जब इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों को लेकर ट्रोल किया गया तो अपने आपको अभिव्यक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और कई लोगों को उन्होंने महिलाओं के खिलाफ़ फ़ैले पक्षपात और समाज की हिप्पोक्रेसी की तरफ़ ध्यान दिलाया था। सोनारिका टीवी सीरियल्स की दुनिया छोड़कर फ़िल्मों की दुनिया में हाथ आज़मा रही हैं। इसके अलावा वे अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर भी काफी साफगोई से बात करना पसंद करती हैं।
-
सोनारिका ने दक्षिण की फिल्में 'जादूगाड़ू' (2015), 'स्पीडुननोडु' (2016), 'ईदो रकम आदो रकम' (2016) में भी काम किया है।
-
हाल ही में उन्होंने अपने ब्वॉयफ़्रेंड विकास पराशर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है। खबरें ये भी है कि सोनारिका जल्दी ही शादी भी कर सकती हैं। सोनारिका ने फरवरी में पृथ्वी वल्लभ शो से टीवी की दुनिया में कमबैक भी कर चुकी हैं।
-
गौरतलब है कि सोनारिका और विकास लंबे समय से रिलेशनशिप में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों जल्दी ही शादी भी कर सकते हैं। दोनों एक दूसरे को लेकर सीरियस हैं। सोनारिका के विकास के साथ फ़ोटो पोस्ट करने पर कई लोगों ने उन्हें जीजू कह कर पुकारा था।
-
इससे पहले सोनारिका अपनी बिकिनी तस्वीरों को लेकर विवादों में रह चुकी हैं। सोनारिका गोवा में छुट्टियां बिताने के दौरान बिकिनी में नज़र आई थी। कई लोगों ने उन्हें ये कह कर ट्रोल किया था कि चूंकि वे देवों के देव महादेव सीरियल में पार्वती की भूमिका में नज़र आ चुकी हैं, ऐसे में उन्हें ऐसी तस्वीरें पोस्ट नहीं करनी चाहिए।
-
लेकिन सोनारिका ने लोगों की हिप्पोक्रेसी पर प्रहार करते हुए कहा था कि जब सीरियल में भगवान शिव यानि मोहित रैना अपनी सिक्स पैक में नज़र आते हैं तो लोग उन्हें हॉट शिवा कहते हैं। लोग उनसे बॉडी बनाने के टिप्स मांगते हैं लेकिन मैं बीच पर छुट्टियां बताते वक्त तस्वीरें पोस्ट करती हूं तो मुझे ये तस्वीरें हटाने के लिए कहा जाता है.
-
उन्होंने कहा कि आखिर क्यों हर बार महिलाएं ही तय मानकों के अनुसार ही कपड़े पहने और व्यवहार करें? समाज में इस तरह का भेदभाव और पक्षपात क्यों है? क्यों महिलाओं के लिए ये दोहरे मापदंड रखे गए हैं?