-
सोनारिका भदौरिया ने फरवरी 2024 में बिजनेसमैन विकास पाराशर से शादी की थी। दोनो ने राजस्थान के रणथंभौर स्थित नाहरगढ़ पैलेस में ग्रैंड वेडिंग की थी। (bsonarika/Insta)
-
अब ये कपल जल्द माता-पिता बनने वाला है और सोनारिका ने खास अंदाज में ये बड़ी खुशखबरी फैंस को दी है। उन्होंने एक फोटोशूट शेयर कर बताया है कि वो मां बनने वाली हैं।(bsonarika/Insta)
-
दोनों के घर पर जल्द ही खुशियां दस्तक देने वाली हैं। इंस्टग्राम पर कपल ने फोटोज शेयर किए हैं, जिनमें दोनों बीच पर नजर आ रहे हैं सोनाली अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। (bsonarika/Insta)
-
सोनारिका और उनके पति ने इंस्टाग्राम पर फोटोशूट शेयर करते हुए लिखा, “हमारा अब तक का सबसे बड़ा एडवेंचर।” (bsonarika/Insta)
-
तस्वीरों में सोनारिका और उनके पति ने व्हाइट आउटफिट पहने हैं। सोनारिका ने बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है और उनके पति पैंट शर्ट में नजर आ रहे हैं। (bsonarika/Insta)
-
फैंस दोनों को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं और उनके स्वस्थ बच्चे की कामना कर रहे हैं। फैंस को ये फोटोशूट काफी पसंद आ रहा है। (bsonarika/Insta)
-
सोनारिका ने लंबे समय तक विकास को डेट करने के बाद शादी की थी। दोनों की मुलाकात जिम में हुई थी, विकास उनके भाई के दोस्त हैं। (bsonarika/Insta)
