-
ब्रिटेन को किंग चार्ल्स तृतीय के रूप में अपना नया सम्राट मिल गया। 6 मई को उनकी भव्य शाही ताजपोशी की गई। किंग चार्ल्स की ताजपोशी के दूसरे दिन रविवार रात को विंस्डर कैसिल कॉनसर्ट का आयोजन हुआ। इस इवेंट में काफी नामचीन हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इंडियन एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी इस कॉन्सर्ट में शामिल हुईं। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
कॉन्सर्ट के लिए सोनम कपूर ने खास आउटफिट चुनी। सोनम अपने फैशन सेंस के लिए काफी पॉपुलर हैं। हर कोई उनकी आउटफिट्स का दिवाना है। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
किंग चार्ल्स की ताजपोशी कॉन्सर्ट के दौरान भी सोनम कपूर खूबसूरत फ्लोरल आउटफिट में नजर आईं, जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
इवेंट में सोनम दो देशों के कल्चर को प्रजेंट करने वाले आउटफिट में दिखाई दीं। सोनम कपूर के ड्रेस का डिजाइन 17वीं और 18वीं सेंचुरी के कैलको प्रिंट से प्रेरित था। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
सोनम के गाउन में कंधों के चारों ओर एक बैंड डिटेल है, जो कॉर्सेटेड चोली को फ्रेम करता है और आर्किटेक्चरल गॉडेट प्लीट्स के साथ पूरी तरह से स्कर्ट में फैला हुआ है। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
सोनम के इस खास आउटफिट को भारत और ब्रिटेन के दो डिजाइनरों ने मिलकर तैयार किया था। एक्ट्रेस ने डिजाइनर अनामिका खन्ना और यूके डिजाइनर एमिलिया विकस्टेड द्वारा डिजाइन किया गया फ्लोर-लेंथ गाउन पहना था। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
सोनम के इस गाउन को सोशल मीडिया पर खूब तारीफ मिल रही है। बात करें सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। हालांकि एक्ट्रेस एक बार फिर पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं। वो डायरेक्टर शोम मखीजा के निर्देशन में बनने वाली क्राइम थ्रिलर ‘ब्लाइंड’ से कमबैक कर रही हैं। (Source: @sonamkapoor/instagram)
(यह भी पढ़ें: 2 लाख की टीशर्ट से 47 हजार की चप्पल तक, इन कीमती चीजों के मालिक हैं शाहरुख के बेटे आर्यन खान)
