-
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने लुक को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर अपने आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
हाल ही में वह एक इवेंट में पहुंची थी जहां उन्होंने ब्लू और व्हाइट कलर की ओवरसाइज्ड टी-शर्ट के साथ प्लीट्स वाली ब्लैक कलर की स्कर्ट पहनी हुई थी। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
इस टी-शर्ट के पीछे ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ लिखा था। वहीं टी-शर्ट के आगे ‘राइज रिबेल रिपीट’ लिखा हुआ है। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
इस आउटफिट के साथ उन्होंने रेड कलर का हार्ट शेप पर्स लिया हुआ है। एक्ट्रेस इस ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
सोनम के टी-शर्ट को देखने के बाद यह साफ है कि वह इवेंट में फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को सपोर्ट और प्रमोट करने पहुंची थीं। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
बता दें इस फिल्म में उनके पिता और बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर भी नजर आने वाले हैं। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
वहीं, इस फिल्म का निर्माण अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर और दामाद करण बुलानी ने किया है। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
इस फिल्म में अनिल कपूर के अलावा भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
बता दें, ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Source: @sonamkapoor/instagram)
(यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी से जो बाइडेन तक, AI ने बताया टीनएज में कैसे दिखते होंगे दुनिया के ये शक्तिशाली नेता)