-
सोनम कपूर फिल्मों से ज्यादा अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं। सोनम ने एक्टिंग से ज्यादा स्टाइलिश अवतार से लाइमलाइट बटोरी है।
-
हाल ही में सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह फूलों वाली गाउन पहने नजर आ रही हैं।
-
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस एक लंच डिनर में शामिल हुई थी, जिसके लिए उन्होंने फैशन ब्रांड CAROLINA HERRERA के कलेक्शन से रोज प्रिंट वाली गाउन पहनी थी।
-
सोनम के इस आउटफिट को उनकी बहन रिया कपूर और स्टाइलिश अभिलाषा देवनानी ने स्टाइल किया है। शिफॉन कपड़े से बनी इस हॉल्टर नेक वाली गाउन में फ्लोरल डिटेलिंग है।
-
एक्ट्रेस के इस ब्लैक आउटफिट पर वाइट कलर से रोज प्रिंट और ग्रीन कलर की पत्तियां बनी हुई है। पूरा गाउन सफेद फूलों से भरा हुआ है और प्लीट्स की वजह से ड्रेस में घेर भी देखने को मिल रहा है।
-
एक्ट्रेस के इस गाउन में एक केप भी अटैच किया गया है। शोल्डर से शुरू केप फ्लोर लेंथ तक है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट carolinaherrera.com पर इस ड्रेस की कीमत 5,02,700 रुपये दी गई है।
-
इस गाउन के साथ सोनम ने रोज डिटेलिंग वाला क्लच कैरी किया है। यह शिमरी क्लच गोल्डन और वाइट क्रिस्टल से बना है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट judithleiber.com पर इस Peony Hallcyon Hil क्लच की कीमत 5695 डॉलर यानी 4 लाख 77 हजार रुपये बताई गई है।
-
सोनम ने इस ड्रेस के साथ मिनिमल लेकिन मैचिंग जूलरी पहनी है। उन्होंने स्टेटमेंड इयररिंग और रिंग पहनी है जिसमें ग्रीन कलर हाइलाइट हो रहा था। इसके अलावा बालों को मिडिल पार्टिशिन में रखकर बैक साइड में क्लच किया और ब्लैक हील्स के साथ लुक को पूरा किया।
(Photos Source: @sonamkapoor/instagram)
(यह भी पढ़ें: नुसरत भरूचा ने पहनी ट्रांसपेरेंट पैंट, हो गईं ट्रोल, ट्रोलर्स बोले – ‘पहना ही क्यों जब…’)