-
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि वह अपनी फिल्मों का चुनाव यह जांच-परख कर नहीं करतीं कि उन्हें पुरस्कार मिलेंगे या नहीं. यह पूछे जाने पर कि आगामी फिल्म 'डॉली की डोली' से क्या उम्मीदें हैं? (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
जवाब में सोनम ने कहा, "मैं फिल्में पुरस्कारों के लिए नहीं करती. मैं इसे किरदारों के लिए करती हूं. मैं अलग-अलग और मजेदार रोल करना चाहती हूं।" (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सोनम को उम्मीद है कि 'डॉली की डोली' फिल्म समीक्षकों और बाकी सबको भी पसंद आएगी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
'डॉली की डोली' फिल्म में अभिनेत्री सोनम कपूर के लिए परिधान डिजाइन करने वाली फैशन डिजाइनर अनुपमा दयाल कहती हैं कि सोनम फैशन की मल्लिका हैं। फिल्म में सोनम एक बूटेदार कुर्ते में नजर आएंगी, जिसे अनुपमा ने डिजाइन किया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सोनम कपूर हमेशा से अलग-अलग तरह के ड्रेस को पहन उसे फैशन में नया बना दिया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
अनुपमा ने इसके बारे में बताया, "इस पोशाक का नाम रजिया है। यह बहुत ही राजसी, बेल-बूटेदार और एक रानी के लिए फिट है। यही वजह है कि मुझे लगता है कि सोनम ने इसे ठीक ढंग से पहना। वह फैशन की मल्लिका हैं।" (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
'डॉली की डोली' 23 जनवरी को रिलीज हो रही है, जिसमें सोनम बातूनी और चुलबुले अवतार में नजर आएंगी। फिल्म में पुलकित सम्राट, राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
