-
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हाल ही में अपने पति आनंद आहूजा और बेटे वायु आहूजा के साथ अपने दिल्ली वाले घर में पहुंची हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारे प्यारे वायु का दिल्ली वाले घर में स्वागत है।’ (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
इन तस्वीरों में सोनम अपने ससुराल वालों के साथ पोज देती नजर आईं। तो वहीं सोनम के सास-ससुर हरीश आहूजा और प्रिया आहूजा पोते के घर आने के बाद से काफी खुश नजर आ रहे हैं। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
सोनम का दिल्ली वाला घर काफी आलीशान है। पोते के आने की खुशी में सोनम के सास-ससुर ने पूरे घर को फूलों से डेकोरेट करवाया है। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
सोनम का दिल्ली वाला घर काफी आलीशान है। पोते के आने की खुशी में सोनम के सास-ससुर ने पूरे घर को फूलों से डेकोरेट करवाया था। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
तस्वीरों में घर के दरवाजे से लेकर डाइनिंग एरिया तक को फूलों सजा हुआ देखा जा सकता है। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
सोनम ने एक ग्रैंड डाइनिंग टेबल की भी झलक दिखाई है, जिसे वायु के भव्य स्वागत के लिए सजाया गया है।(Source: @sonamkapoor/instagram)
-
इस तस्वीर में डाइनिंग टेबल के ऊपर लगे आलीशान झूमर ने लोगों का ध्यान अपनी और खींचा है। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
सोशल मीडिया पर सोनम कपूर के इस घर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
घर के पर्दे से लेकर पेंटिंग तक की ये खूबसूरत तस्वीरें उनके घर की शान-ओ-शौकत पर चार चांद लगा रही हैं।(Source: @sonamkapoor/instagram)
-
बता दें, सोनम कपूर ने 8 मई 2018 को दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी। कपल ने 20 अगस्त 2022 को अपने बेटे वायु का स्वागत किया था। सोनम कपूर इन दिनों अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं। (Source: @sonamkapoor/instagram)