-
बॉलीवुड की फैशन आइकन सोनम कपूर अक्सर अपने अनोखे और स्टाइलिश फैशन सेंस से फैंस को हैरान कर देती हैं। इस बार दिवाली के मौके पर सोनम ने अपने ट्रेडिशनल अवतार से फैंस का दिल जीत लिया है। (Photo Source: @sonamkapoor/instagram)
-
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह वह मिट्टी से बने बॉडी ओरनामेंट को काफी ग्रेसफुली फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं। (Photo Source: @sonamkapoor/instagram)
-
सोनम ने अपने इस दिवाली लुक के लिए खासतौर पर खादी का लहंगा और मिट्टी से बनी अनोखी चोली में नजर आ रही हैं। उनकी यह चोली कर्नाटक की लाल मिट्टी और मुल्तानी मिट्टी से बनी है, जो कि वाकई एक अनोखा और इम्प्रेसिव फैशन एलिमेंट है। (Photo Source: @sonamkapoor/instagram)
-
इसके साथ सोनम ने अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया हुआ खादी का लहंगा पहना है, जो उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा है। (Photo Source: @sonamkapoor/instagram)
-
सोनम कपूर का यह दिवाली लुक उनकी छोटी बहन रिया कपूर और उनकी स्टाइलिंग टीम वंशिका मक्कर और सनाया कपूर ने तैयार किया है। (Photo Source: @sonamkapoor/instagram)
-
इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने हाथों में मेहंदी, मिनिमल मेकअप किया है और हैवी ज्वेलरी में वह गजब की खूबसूरत लग रही हैं। सोनम ने इस आउटफिट को देश की मिट्टी से जुड़ा बताया और इसे पहनकर वह गर्व महसूस कर रही हैं। (Photo Source: @sonamkapoor/instagram)
-
सोनम कपूर ने अपने पोस्ट में इस आउटफिट के बारे में बताते हुए लिखा कि यह सिर्फ एक परिधान नहीं है, बल्कि हमारी मिट्टी और परंपराओं से जुड़ी भावना को दर्शाता है। (Photo Source: @sonamkapoor/instagram)
-
उन्होंने लिखा, “मिट्टी की ऊर्जा में लिपटी हुई, खादी और हमारे अंदर की देवी को सम्मान देते हुए। इस दिवाली, मुझे इस पारंपरिक परिधान को पहनकर गर्व महसूस हो रहा है।” इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैंस से पूछा है कि ‘इस दिवाली आप अपनी संस्कृति से जुड़ाव का जश्न कैसे मनाएंगे?’ (Photo Source: @sonamkapoor/instagram)