-
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते यूजर्स नई फिल्मों और वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में हम आपके लिए नई ओटीटी रिलीज की जानकारी देने जा रहे हैं। आपको बता दें, इस पूरे हफ्ते ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है। अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ढेर सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।
-
Ishq Next Door
वेब सीरीज ‘इश्क नेक्स्ट डोर’ को 3 जुलाई से जीयो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है। (Still From Film) -
Good Night
तमिल फिल्म ‘गुड नाइट’ 3 जुलाई को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और मलयालम भाषाओं में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। (Still From Film) -
Adhura
वेब सीरीज ‘अधूरा’ 7 जुलाई से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। (Still From Film) -
Blind
सोनम कपूरकी फिल्म ‘ब्लाइंड’ 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। ये एक क्राइम थ्रिलर मूवी है। (Still From Film) -
The Horror of Dolores Roach
वेब सीरीज ‘द हॉरर ऑफ डोलोरेस रोच’ 7 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। (Still From Film) -
Tarla
हुमा कुरेशी शेफ तरला दलाल की बायोपिक ‘तरला’ में मुख्य भूमिका में नजर आने वली हैं। ये फिल्म जी5 पर 7 जुलाई को रिलीज होगी। (Still From Film) -
The Out-Laws
फिल्म ‘द आउट लॉज’ 7 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: एकता कपूर ने फाड़ दिया था स्मृति ईरानी का कॉन्ट्रैक्ट, प्रोड्यूसर ने शेयर किया पंडित की भविष्यवाणी का किस्सा)