-
बॉलीवुड के 'खूबसूरत' जोड़े सोनम कपूर और फवाद खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने रोमांस का जादू चला सकते हैँ। (फोटो: फइल)
-
ख़बर है कि फवाद खान अनुजा चौहान की किताब पर आधारित फिल्म 'बैटल फॉर बिट्टोरा' में अल्ताफ खान के रोल में दिखेंगे। (फोटो: फइल)
-
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म 'खूबसूरत' से की थी। इस फिल्म में सोनम कपूर उनके साथ नज़र आईं थी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फवाद खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में प्रदर्शित फिल्म 'खूबसूरत' से की थी। चर्चा है कि फवाद खान के साथ यशराज फिल्मस ने तीन फिल्मों की डील साइन की है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
वहीं सोनम कपूर ने कह दिया है कि 'मेरी बहन रिया जैसे ही स्क्रिप्ट तैयार करेगी हम फिल्म कर लेंगे'। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
चर्चा थी कि फवाद खान यशराज की फिल्म में करीना कपूर खान के साथ नजर आएंगे हालांकि उन्होंने इस बात से इन्कार करते हुए कहा था कि यह सही है कि कुछ बड़े बैनर्स के साथ उनकी बातचीत जरूर चल रही है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
