-
बॉलीवुड की 'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा आने वाले दिनों में लेखिका-कवयित्री अमृता प्रीतम के जीवन पर बनने वाली फिल्म में एक संजीदा अवतार में नजर आ सकती हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक जसमीत रीन करेंगी। सोनाक्षी को अब तक उनके चुलबुले और मदमस्त किरदारों के लिए जाना जाता है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सोनाक्षी सिन्हा अब गंभीर और सधी हुई भूमिका करने जा रही हैं। सोनाक्षी से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘‘सोनाक्षी के अमृता प्रीतम का किरदार निभाने की हालांकि, कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन वह वास्तविक जीवन के किरदार को निभाने को लेकर बहुत उत्साहित हैं, जो इस तरह की उनकी पहली भूमिका है।’’ (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
यह सोनाक्षी का पहला यर्थाथवादी किरदार नहीं होगा। वह इससे पूर्व विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म ‘लुटेरा’ में भी ऐसा किरदार निभा चुकी हैं, जिसके लिए उन्हें सराहना मिली थी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सूत्र ने कहा, ‘‘सोनाक्षी के व्यावसायिक फिल्में करने की कई वजह हैं। सबसे पहली वजह यह है कि उन्हें इन्हें करने में मजा आता है। दूसरी वजह यह कि वह दोस्तों की फिल्मों में काम करने से न नहीं कह सकतीं। लेकिन वह अब कुछ और संजीदा किस्म की भूमिकाओं में हाथ आजमाना चाहती हैं।’’ (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)