-
सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। कहा जा रहा है कि वो अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग लीव-इन रिलेशनशिप में रह रही हैं और दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। इसपर सोनाक्षी सिन्हा का पहला रिएक्शन आया है। (@iamzahero/Insta)
-
दरअसल, Galatta India को दिए अपने एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने बताया है कि लोग सिर्फ सुनी-सुनाई बातों पर यकीन करते हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि, वो अपने पेरेंट्स के साथ रहती हैं। अदाकारा का कहना है कि, उनका अपना भी घर है जहां वो काम के सिलसिले में मीटिंग करती हैं और सारे काम निपटाने के बाद पेरेंट्स के घर चली जाती हैं। (@iamzahero/Insta)
-
सोनाक्षी सिन्हा ने साफ कर दिया है कि वो जहीर इकबाल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में नहीं रह रही हैं। अब आइए जानते हैं दोनों की कैसे मुलाकात हुई और सलमान खान से क्या कनेक्शन है। (@iamzahero/Insta)
-
दरअसल, जहीर इकबाल के पिता इकबाल रत्नासी और सलमान खान काफी पुराने और अच्छे दोस्त हैं। रत्नासी एक जूलरी बिजनेसमैन हैं। सलमान खान ने ही जहीर इकबाल को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। यहां तक कि सलमान खान ने जहीर को गोद में खिलाया भी है। (@iamzahero/Insta)
-
बॉलीवुड में जहीर इकबाल ने साल 2019 में फिल्म ‘नोटबुक’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म को बनाने में करीब 15 करोड़ रुपये खर्च हुए थे हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप रही। (@iamzahero/Insta)
-
सलमान खान ने साल 2018 में खुद ट्वीट कर बताया था कि वो जहीर इकबाल को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने उनके पिता के साथ जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया था। (@iamzahero/Insta)
-
सलमान खान ने ट्वीट करते हुए बताया था कि, अपने जवानी के दिनों में उन्होंने इकबाल रत्नासी से 2011 रुपये उधार लिए थे। अभिनेता ने ट्वीट करते हुए ये भी कहा था कि,जब ‘बेटे को लॉन्च कर रहा हूं तो बाप का पोस्ट तो कर ही सकता हूं’। (@iamzahero/Insta)
-
जहीर इकबाल को सलमान खान ने एक स्टेज पर पर परफॉर्म करते हुए देखा था जिससे वो काफी इम्प्रेस हुए थे। इसी के बाद उन्होंने बन बना लिया था कि जहीर को फिल्मों में लॉन्च करेंगे। (@iamzahero/Insta)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की मुलाकात भी सलमान खान ने ही करवाई थी जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। साल 2022 में दोनों ने फिल्म डबल XL में साथ काम किया था जिसके बाद से इनके रिलेशन की खबरें लोगों के बीच आनी शुरू हो गईं। (@Sonakshi Sinha/FB)
-
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किया गया है जिसके बाद इनके लिव-इन में रहने की खबरें तेज हुई थीं। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने साफ कर दिया है कि वो दोनों साथ नहीं रह रहे हैं। (@iamzahero/Insta)
