बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही Boho style में लेटेस्ट फोटो शूट करवाया। सोनाक्षी ने ये ग्लैमरस और बोल्ड फोटोशूट साल 2016 की फिल्म फेयर मैग्जीन के लिए शूट करवाया, जिसके लिए उन्हें एप्रोच किया गया था। इन दिनों सोना फेमिना के जनवरी इश्यू की कवर गर्ल बनकर भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। (Photo-Instagram) तो दूसरी ओर सोना इसलिए भी लाइमलाइट में बनी हुई हैं, क्योंकि वे 1986 में आई कॉमेडी फिल्म 'चमेली की शादी' की रीमेक में मुख्य भूमिका निभाने वाली हैं। (Photo-Instagram) सोनाक्षी के इन फोटोज को रोहन श्रेष्ठ ने शूट किया है। (Photo-Instagram) सेक्सी फोटोशूट के लिए सोना का मेकप शीतल खान और नीलू द्वारा किया गया है। (@niluu9999 and hair by @sheetalfkhan) (Photo-Instagram) सोनाक्षी की ये फोटो उनकी लेटेस्ट शूटिंग की हैं। (Photo-Instagram) इन फोटोज में सोनाक्षी बेहद ग्लैमरस और आउटस्टेंडिंग नजर आ रही हैं। (Photo-Instagram) -
अपने इस फोटोशूट के लिए सोनाक्षी ने अपने आर्टिस्ट को धन्यवाद कहा। (Photo-Instagram)
बताते दें कि इस साल सोनाक्षी फिल्म "फोर्स-2" में जॉन अब्राहिम के साथ नजर आने वाली हैं। (Photo-Instagram)