-
Golden Kela Awards: सोनाक्षी सिन्हा को 7वें गोल्डन केला अवॉर्डस के दौरान सबसे खराब अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया है। ‘एक्शन जैक्सन’, ‘लिंगा’ और ‘हॉलीडे’ में सोनाक्षी के अभिनय को देखते हुए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है। (फोटो-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
-
Golden Kela Awards: ‘गोल्डन केला अवार्ड’ ‘गोल्डन रास्पबेरी अवॉर्ड’ का भारतीय संस्करण है और यह बॉलीवुड के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को मजाकिया अंदाज में पुरस्कृत करता है। (फोटो-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
-
Golden Kela Awards: 27 वर्षीय सोनाक्षी ने कटरीना कैफ, सोनम कपूर, तमन्ना भाटिया और जैकलीन फर्नार्डिस को पीछे छोड़ते हुए इस साल ‘गोल्डन केला अवॉर्ड’ जीता। पिछले वर्ष ‘आर….राजकुमार के लिए’ जबकि 2013 में सभी फिल्मों में अपने प्रदर्शन के लिए सोनाक्षी ने यह पुरस्कार पाया था। (फोटो-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
-
Golden Kela Awards: अर्जुन कपूर को ‘गुंडे’ और अन्य सभी अभिनय के लिए सबसे खराब पुरुष अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। सैफ अली खान अभिनीत फिल्म ‘‘हमशकल्स’’ को सबसे खराब फिल्म और ‘एक्शन जैक्सन’ के लिए प्रभु देवा को सबसे खराब निर्देशक का पुरस्कार दिया गया। (फोटो-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
-
Golden Kela Awards: टाइगर श्रॉफ को उनकी फिल्म ‘हीरोपंती’ के लिए सबसे खराब नवोदित अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। संगीतकार यो यो हनी सिंह को ‘बस कीजिए बहुत हो गया’ पुरस्कार के लिए चुना गया जबकि ‘यारियां’ फिल्म के उनके गीत ‘ब्लू है पानी पानी’ को सबसे बेकार गीत चुना गया।
-
Golden Kela Awards: रितिक रोशन की फिल्म ‘बैंग बैंग’ को ‘आरजीवी की आग’ अवॉर्ड के लिए चुना गया जो सबसे खराब रीमेक…सीक्वल को दिया जाता है।
