-
हाल ही में जाने माने नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। बाबा सिद्दीकी सलमान खान के बेहद करीबी थे। लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि उसकी दुश्मनी सलमान खान से है इसलिए उसने बाबा सिद्दीकी का मर्डर किया। इस बीच कभी सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोमी अली ने लॉरेंस बिश्नोई के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर खास मैसेज भेजा है और नंबर मांगा है। (Photo: Somy Ali/Insta)
-
लॉरेंस बिश्नोई के लिए खास मैसेज
सोमी अली ने लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘ये लॉरेंस बिश्नोई को डायरेक्ट मैसेज है। नमस्ते। लॉरेंस भाई। सुना भी और देखा भी है कि आप जेल से भी जूम कॉल्स कर रहे हो तो मुझे आपसे कुछ बातें करनी हैं। कृपया करके मुझे बताए कि ये कैसे हो सकता है। इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा है कि हमारी पूरी दुनिया में सबसे पसंद की जगह राजस्थान है। हम आपके मंदिर आना चाहते हैं पूजा के लिए, पर पहले आपसे जूम कॉल हो जाए और कुछ बातें हो जाएं पूजा के बाद। फिर यकीन मानिए कि ये आपके फायदे की ही बात है। अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए बड़ा एहसान होगा आपका। शुक्रिया।’ (Photo: Somy Ali/Insta) -
हो चुका है रेप और यौन शोषण
अब ये तो जान लिया कि सोमी अली ने लॉरेंस बिश्नोई के लिए क्या खास मैसेज भेजा है लेकिन ये बहुत कम लोगों को पता है कि सोमी अली 5 और 9 साल की उम्र में यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं। यहां तक कि उनका रेप भी हो चुका है। (Photo: Indian Express) -
नौकर ने किया था यौन शोषण
सोमी अली का जन्म पाकिस्तान के सिंध में कराची में 25 मार्च 1976 को हुआ था। उनकी मां तहमीना एक इराकी महिला हैं और उनके पिता मदन पाकिस्तान के ही रहने वाले हैं। अपने एक इंटरव्यू के दौरान सोमी अली ने खुलासा किया था कि जब वो पाकिस्तान के कराची में रहती थीं तब 5 और 9 साल की उम्र में उनके घर के नौकर ने उनका यौन शोषण किया था। (Photo: Somy Ali/Insta) -
पाकिस्तान से चली गईं थीं अमेरिका
9 साल की उम्र में सोमी अली अपनी मां और भाई के साथ अमेरिका के दक्षिण फ्लोरिडा चली गईं। लेकिन यहां भी उन्हें अपनी लाइफ का सबसे बुरा दिन देखना पड़ा। (Photo: Somy Ali/Insta) (मुंबई में जो दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी ने दहशत फैलाई थी वही अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग कर रहा है। मुंबई में किन-किन माफियाओं का रहा राज? किसे कहते हैं मुंबई का डैडी?… पूरी खबर के लिए लिंक पर क्लिक करें) -
स्कूल में हुआ रेप
दरअसल, फ्लोरिडा के मियामी के जिस स्कूल में वो पढ़ती थी वहां उन्हें धमकाया गया और एक 17 साल के लड़के ने उनके साथ बलात्कार किया था। उस दौरान सोमी अली नाबालिग थी और उनकी उम्र सिर्फ 14 साल थी। (Photo: Indian Express) -
मां संग घरेलू हिंसा
सोमी अली ही नहीं उनकी मां भी पाकिस्तान में घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी हैं और इसका गवाह एक्ट्रेस और उनके भाई हैं। इसके बाद सोमी अली ने स्कूल छोड़ दिया था। (Photo: Somy Ali/Insta) -
बचपन से थी सलमान खान की फैन
सोमी अली बचपन से ही सलमान की फैन थी। 16 साल की उम्र एक्ट्रेस बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आ गईं और मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। सोमी अली को लेकर कहा जाता है कि सलमान खान के साथ उनका रिश्ता करीब आठ सालों तक चला था। इसके बाद एक्ट्रेस 1999 में वापस अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए फ्लोरिडा लौट गई थीं। (Photo: Somy Ali/Insta) -
इन बॉलीवुड फिल्मों में किया है काम
बॉलीवुड में सोमी अली ने फिल्म कृष्ण अवतार से साल 1993 में कदम रखा था। इसके बाद वो, अंत, यार गद्दार, तीसरा कौन?, आओ प्यार करें, आंदोलन, माफिया और चुप फिल्मों में काम किया है। (Photo: Indian Express) (जियो सिनेमा पर एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में उपलब्ध हैं। लेकिन इन 9 फिल्मों को अकेले देखना हर किसी के बस की बात नहीं है। लिंक पर क्लिक कर देखें कौन-कौन सी हैं फिल्में)
