-
सोहेल खान ने सीमा सचदेव से शादी की है। दोनों के परिवार शादी के खिलाफ थे। उनके दोस्तों का कहना है कि 1998 में जिस दिन 'प्यार किया तो डरना क्या' रिलीज हुई थी, उसी दिन दोनों ने भागकर शादी कर ली थी। आगे पढ़ें, आमिर खान की कहानी
-
आमिर खान ने भी उन फिल्म सितारों में शामिल हैं, जिन्होंने भागकर शादी की थी। आमिर की पहली पत्नी का नाम रीना दत्ता हैं। रीना, आमिर के पड़ोस में ही रहा करती थीं। दोनों के बीच प्यार हुआ और शादी करने का फैसला कर लिया, लेकिन अलग-अलग धर्म का होने के कारण रीना के परिवार वाले राजी नहीं हुए। जब लाख कोशिशों के बावजूद दोनों को शादी के लिए हरी झंडी नहीं मिल सकी, तो उन्होंने 18 अप्रैल, 1986 को घर से भागकर शादी रचा ली। आगे पढ़ें शम्म्ी कपूर की कहानी
-
शम्मी कपूर और गीता बाली का प्यार 1955 में फिल्म 'रंगीन रातें' के सेट पर शुरू हुआ था। चार महीने बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। चूंकि गीता उम्र में शम्मी से एक साल बड़ी थीं, इसलिए शम्मी को लग रहा था कि घरवाले इस शादी के लिए तैयार नहीं होंगे। इसलिए उन्होंने बिना बताए मंदिर में शादी कर ली। डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हरि वालिया इस शादी के गवाह बने थे। 1965 में गीता बाली की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। आगे पढ़ें पद्मिनी कोल्हापुरी
पद्मिनी कोल्हापुरे और प्रदीप शर्मा की लव स्टोरी भी फिल्मी है। दोनों की मुलाकात फिल्म 'ऐसा प्यार कहां' (1986) के सेट पर शुरू हुई थी। यह फिल्म प्रदीप शर्मा ने प्रोड्यूस की थी। पद्मिनी के परिवार वाले प्रदीप के साथ उनके रिश्ते को लेकर खुश नहीं थे। इसका कारण मात्र इतना था कि वे दोनों अलग-अलग समुदाय से थे। इस वजह से दोनों 14 अगस्त, 1986 को भागकर शादी कर ली। आगे पढ़ें जेपी दत्ता की कहानी -
अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी ने डायरेक्टर जे. पी. दत्ता से भागकर शादी की थी। उनकी पहली शादी विनोद मेहरा से हुई थी, लेकिन दोनों ज्यादा समय तक साथ नहीं रहे। इसी दौरान बिंदिया और जे.पी दत्ता करीब आए, लेकिन बिंदिया के परिवार वाले रिश्ते के खिलाफ थे।
