सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी खेमू 6 महीने की हो गई हैं। इस अवसर पर सोहा और कुणाल ने अपनी बेटी का हाफ बर्थडे सेलिब्रेट किया। सोहा ने इनाया के बर्थडे सेलिब्रेशन की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में सोहा और कुणाल अपनी बेटी के लिए हाफ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। सोहा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "ये भले ही तुम्हारा पूरा जन्मदिन नहीं है, लेकिन कोई भी वजह जिसमें तुम्हारे लिए सेलिब्रेट किया जा रहा हो, वो बेहतर ही है।" सोहा और कुणाल के फैन्स ने कमेंट्स करके इनाया को उनके हाफ बर्थडे की बधाइयां दी हैं। इसके अलावा फैन्स ने कमेंट्स करके यह भी बताया है कि इनाया इस तस्वीर में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। फिलहाल, फैन्स के बीच इनाया की यह नई तस्वीर जमकर शेयर की जा रही है। सोहा इससे पहले भी इनाया की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं, जिन्हें उनके फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया है। बता दें कि इनाया का जन्म 29 सितंबर 2017 को हुआ था। आइए, देखते हैं इनाया की कुछ तस्वीरें। (All Photos: Soha Ali Khan Instagram Account) -
सोहा बेटी इनाया को गोद में लेकर किताब पढ़ती हुईं।
-
सोहा और कुणाल ने कुछ इस तरह से मनाया बेटी का हाफ जन्मदिन।
-
इनाया और तैमूर इस तस्वीर में अपनी-अपनी मम्मी के साथ नजर आ रहे हैं।
-
इस तस्वीर में इनाया और तैमूर बड़े ही क्यूट लग रहे हैं।
-
सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी खेमू की क्यूट तस्वीर।
-
कुणाल अपनी नन्ही बेटी इनाया को खिलाते हुए।
-
इनाया के आने के बाद सोहा और कुणाल का घर कुछ ऐसा हो गया है।
-
सोहा ने अपनी बेटी के लिए ढेर सारे खिलौने रखे हुए हैं।
-
सोहा और कुणाल बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ियों में से एक हैं।