-
मुंबई की रहने वाली सोशल मीडिया सेलेब्रिटी नताशा नोएल योग करते हुए अपनी तस्वीरें क्लिक करवाती हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। अपनी तस्वीरों के माध्यम से वह लोगों में योग के प्रति जागरुकता फैलाने का प्रयास करती हैं। सोशल मीडिया पर नताशा तो 50 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। उनके अकाउंट पर उनकी सैकड़ों तस्वीरें हैं जिनमें वह योग के अलग-अलग पॉश्चर्स में नजर आ रही हैं। आम तौर पर शॉर्ट्स पहन कर तस्वीरें क्लिक कराने वाली नताशा की कहानी बहुत प्रेरित करने वाली है। तो चलिए आपको बताते हैं कौन हैं नताशा और क्या है उनकी कहानी।
-
नताशा जब 7 साल की थीं तो एक पुरुष नौकर द्वारा उनका शोषण किया जाता था। इतना ही नहीं उस नौकर की मां ने नताशा ने उसके (नौकर के) साथ भाग जाने और शादी कर लेने की बातें कहीं। खिलौनों से खेलने की उम्र में वह इन चीजों से जूझ रही थीं और 15 साल की होने तक उन्हें उनके कई चाचाओं, भतीजों और भाई बहनों के द्वारा छेड़ा जा चुका था और शोषण किया जा चुका था।
-
अंग्रेजी वेब पोर्टल स्कूप-व्हूप की एक रिपोर्ट के मुताबिक नताशा ने बताया- मेरी मां ने आत्महत्या कर ली थी। मैंने उन्हें अपनी आंखों के आगे जिंदा जलते हुए देखा है। आज भी मेरे जेहन में वो तस्वीरें ताजा हैं।
-
नताशा ने कहा- मैंने तकरीबन अपनी आधी जिंदगी तक अपने आप को अपनी मां की मौत का जिम्मेदार माना और खुद को कोसती रही। मेरे जेहन में वह सब किसी फिल्म की तरह चलता था और मैं रातों को सो नहीं पाती थी। मैं जानती थी कि उसमें मेरी कोई गलती नहीं है लेकिन बावजूद इसके तकरीबन आधी जिंदगी मैं खुद को कोसती रही।
-
नताशा ने कहा- जब हमारे सामने कोई कठिनाई आती है तो हमें लगता है कि दुनिया हमारे खिलाफ हो गई है। मुझे ऐसा लगा कि सब कुछ बेकार है। मुझे इतना खराब लगता था कि मैं आइना तक नहीं देखना चाहती थी।
-
उन्होंने कहा कि मुझे कई बार ऐसा लगता था कि खुद को ही काटना शुरू कर दूं ताकि खुद के भीतर महसूस हो रहे इस दर्द से थोड़ी निजात मिले।
-
नताशा ने बताया कि आपके लिए लोगों पर भरोसा करना मुश्किल होता जाता है। जो अच्छे लोग हैं उनसे भी प्यार लेना मुश्लिक लगता है। आपको खुद से ही नफरत होने लगती है दूसरों से प्यार करना तो दूर की बात है।
-
नताशा जब 17 साल की थीं तब उन्होंने डांस करना शुरू किया लेकिन एक दुर्घटना में उन्हें चोट लग गई और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई। एक हफ्ते तक आराम करने की सलाह के बावजूद नताशा ने डांस करना जारी रखा क्योंकि उन्हें यह विचार ही बेकार लगा।
-
उनका दुर्घटना के बाद आराम नहीं करना उन्हीं के लिए आफत का सबब बन गया क्योंकि उनका घुटना बुरी तरह बेकार हो गया।
-
नताशा ने कहा कि बुरी से बुरी स्थिति में भी मैंने जीने की उम्मीद नहीं छोड़ी। मैंने हमेशा खुद से कहा कि बस यही चीज है जो मैं कभी नहीं करूंगी। क्योंकि उससे कुछ भी नहीं बदलेगा। (All Photo's Source: Instagram)
