-
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार के लिए सेलिब्रेशन टाइम है… क्योंकि उनकी इसी शुक्रवार रिलीज़ हुई फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' ने खुद अक्षय के ही सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। (फोटो स्रोत: बॉलीवुड हंगामा)
-
जी हां, अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' ने पहले दिन इतने कमाई की है, जितनी आज तक अक्षय कुमार की कोई फिल्म नहीं कमा पाई है। (फोटो स्रोत: बॉलीवुड हंगामा)
-
इस शुक्रवार रिलीज हुई प्रभुदेवा निर्देशित अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, केके मेनन, लारा दत्ता, योगराज सिंह, रति अग्निहोत्री जैसी सितारों सजी इस फिल्म ने पहले ही दिन कमा लिए है 20.67 करोड़ रुपए। (फोटो स्रोत: बॉलीवुड हंगामा)
-
इरफान खान की फिल्म 'तलवार' के मुकाबले अक्षय की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' को समीक्षकों ने अच्छी रेटिंग नहीं दी थी। समीक्षकों का मानना था कि 'सिंह इज ब्लिंग' की कहानी में कोई दम नहीं है। यह फिल्म बस अक्षय के फैन्स को ही पसंद आ सकती है, जो उनकी फिल्मों पर आंख मूंद कर भरोसा करते हैं। (फोटो स्रोत: बॉलीवुड हंगामा)
-
दुनिया कुछ भी कहे, अक्षय कुमार ने तो अपनी इस फिल्म से साबित कर दिया है कि बॉलीवुड के असली सिंह वही हैं। सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान अपनी जगह और अक्षय कुमार अपनी जगह। (फोटो स्रोत: बॉलीवुड हंगामा)