-
अपनी आवाज से दुनिया को दीवाना बना देने वाले बेहद टैलेंटेड और वर्सेटाइल सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके की आज पहली डेथ एनिवर्सरी है। केके का बीते साल 31 मई को निधन हो गया था। आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर चलिए आपको उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प बातों को बताते हैं। (Source: @kk_live_now/instagram)
-
केके को ग्रेजुएशन करने के बाद मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की जॉब मिल गई थी। लेकिन एक दिन अचानक उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया और सिंगिंग में अपना करियर बनाने का मन बना लिया। मगर म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लइे उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था। (Source: @kk_live_now/instagram)
-
6 महीने तक मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर जॉब करने के बाद साल 1994 में वो म्यूजिक में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गए थे। केके जब मुंबई आए तो उन्हें यूटीवी की एक जिंगल गाने का मौका मिला। उन्होंने पहली बार लेस्ली लुईस की मेंटरशिप में अपनी पहली जिंगल गाई। इसके बाद बॉलीवुड में काम मिलने तक उन्होंने 11 भाषाओं में 3500 जिंगल गाए थे। (Source: Krishna Kumar Kunnath [K.K]/Facebook)
-
कई हिट गाने देने वाले केके ने अपनी लाइफ में कभी म्यूजिक के लिए ट्रेनिंग नहीं ली थी। वह किशोर कुमार और म्यूजिक डायरेक्टर आर डी बर्मन से काफी प्रेरित थे। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह गाना सुनकर ही सीख लेते थे। (Source: @kk_live_now/instagram)
-
केके ने बताया था कि वह कुछ दिन एक म्यूजिक स्कूल में गए थे, लेकिन उन्हें अहसास हुआ कि वह उसके लिए नहीं बने। फिर उन्होंने म्यूजिक स्कूल छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि बाद में मुझे पता चला कि किशोर दा ने भी कहीं से कोई म्यूजिक नहीं सीखा था। बस फिर मुझे भी म्यूजिक क्लास न जाने की और भी वजहें मिल गईं। (Source: @kk_live_now/instagram)
-
मुंबई आने के बाद केके को बॉलिवुड में पहला गाना ‘छोड़ आए हम वो गलियां’ मिला। ‘माचिस’ फिल्म के इस गाने को केके के अलावा हरिहरन, सुरेश वाडकर और विनोद सहगल ने गाया था। मगर केके को असली पहचान ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने’तड़प-तड़प के इस दिल से’ गाने से मिली। इस गानें के लिए उन्हें साल 2000 में पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। (Source: @kk_live_now/instagram)
-
केके अपना हर गाने को इतने दिल से गाते ते कि उनकी आवाज और गाने सुनने वाले की रुह को छू जाते थे। उन्हें फिल्मों के साथ-साथ अलग-अलग कॉन्सर्ट्स और इवेंट्स में भी गाने के ऑफर्स मिलते थे। मगर क्या आप जानते हैं वो बाकी सिंगर्स की तरह शादियों में गाना पसंद नहीं करते थे। (Source: @kk_live_now/instagram)
-
एक इंटरव्यू में जब केके से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी ऑफर को ठुकराया है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था ‘मैं वेडिंग फंक्शन्स में गाने से इंकार कर देता हूं, फिर चाहे मुझे उसके लिए 1 करोड़ रुपए ही क्यों ना मिले।’ (Source: @kk_live_now/instagram)
-
केके केवल बॉलीवुड या हिंदी फिल्मों के लिए ही गाने नहीं गाते थे। उन्होंने अपने करियर में तमिल, तेलुगु, मराठी, कन्नड़, बंगाली, मलयालम, गुजराती और असमिया भाषाओं में भी कई गाने गाए। (Source: @kk_live_now/instagram)
-
बात करें केके के पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने 1991 में अपनी बचपन की दोस्त ज्योति कृष्णा से शादी की थी। ज्योति और केके के दो बच्चे नकुल और तामरा हैं। केके के दोनों बच्चे गायिकी को ही अपना करियर बना रहे हैं। जहां नकुल एक म्यूजिशयन और प्रोड्यूसर हैं। तो वहीं तामरा सिंगर, म्यूजिशियन और कंपोजर हैं। (Source: Krishna Kumar Kunnath [K.K]/Facebook)
(यह भी पढ़ें: किसी ने शाहरुख तो किसी ने सलमान संग जमाया रंग, धमाकेदार था इन डायरेक्टर्स का डेब्यू)