-

सिमरत कौर फिल्म ‘गदर 2’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में वह सनी देओल की बहू का रोल निभा रही हैं। यह फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर: एक प्रेमकथा’ की सीक्वल है। (Source: @simratkaur_16/instagram)
-
फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस सिमरत कौर ने अपने मुश्किल दिनों को याद किया है। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस बनने की जर्नी में वो कई मुश्किल फेज से गुजरी हैं। (Source: @simratkaur_16/instagram)
-
सिमरत ने हमारे सहयोगी इंडयिन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में बताया कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब वह डिप्रेशन में चली गई थीं और कई महीनों तक खुद को कमरे में बंद कर लिया था। (Source: @simratkaur_16/instagram)
-
सिमरत ने कहा, “एक्ट्रेस बनने के बाद मुझे एहसास हुआ कि आपको सही वक्त का इंतजार करना पड़ता है, स्ट्रगल करते रहना पड़ता है। अगर आप एक आउटसाइडर हैं, तो कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है।” (Source: @simratkaur_16/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “आपके कोई कॉन्टैक्ट्स नहीं होते, जो आपको काम के लिए अप्रोच कर सकें। मेरा पूरा स्ट्रगल यही था कि कहां से शुरू करूं और कैसे ऑडिशन दूं।” (Source: @simratkaur_16/instagram)
-
सिमरत ने कहा, “मैंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साउथ फिल्म से की थी। मगर पहली फिल्म के बाद मुझे नहीं पता था कि क्या करना चाहिए। मेरी प्रोडक्शन हाउस के साथ मीटिंग्स होती थीं, वो मेरे काम की तारीफ भी करते थ, लेकिन इसके आगे कुछ नहीं होता था।” (Source: @simratkaur_16/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैं सोचती थी कि आखिर कहां कमी रह गई है, मुझे काम क्यों नहीं मिल रहा। यहां तक कि साउथ में भी मुझे अपना अगला प्रोजेक्ट पाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा। इसके साथ ही बॉलीवुड में भी ट्राई कर रही थी।” (Source: @simratkaur_16/instagram)
-
उन्होंने आगे कहा, “थक हार कर साल 2019 में मैंने अपने सपने से गिव अप कर दिया था। ये साल मेरी जिंदगी का सबसे डिप्रेसिव साल था। मैं खुद को फेलियर समझती थी, क्योंकि करियर में कुछ नहीं कर पा रही थी। मुझे लगता था कि मैं अच्छी एक्टर नहीं हूं।” (Source: @simratkaur_16/instagram)
-
सिमरत ने आगे कहा, “मैं डिप्रेसिव मोड में चली गई थी। मैंने महीनों तक खुद को बंद रखा। मैंने सबसे बात करनी बंद कर दी थी। मैं दिन रात रोती रहती थी।” एक्ट्रेस ने कहा कि इस मुश्किल दौर में उनके पेरेंट्स की एडवाइस ने नेगेटिविटी से बाहर निकलने में उनकी मदद की। (Source: @simratkaur_16/instagram)
-
बता दें सिमरत कौन ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगी फिल्म ‘प्रेमथो मी कार्तिक’ से की थी। इसके बाद उन्हें ‘सोनी’, ‘परिचय’, ‘डर्टी हरी’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ जैसी फिल्मों में देखा गया था। अब जल्द ही वह फिल्म ‘गदर 2’ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते नजर आएंगी। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। (Source: @simratkaur_16/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘ताली’ से पहले सुष्मिता सेन ने इन 7 किरदारों से जीते करोड़ों दिल)