-
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। (Still From Film)
-
फिल्म के गाने और टीजर पहले ही इंटरनेट पर धूम मचा चुके हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। फिल्म ‘सिकंदर’ को 200 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनाया गया है। (Still From Film)
-
यह फिल्म 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में काम करने वाले सितारों को उनकी भूमिकाओं के लिए कितनी फीस मिली है? आइए जानते हैं –
(Still From Film) -
सलमान खान
सलमान खान, जो इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं, को 120 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस मिली है। इसमें उनकी एक्टिंग फीस के साथ-साथ प्रॉफिट शेयरिंग का हिस्सा भी शामिल हो सकता है। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram) -
रश्मिका मंदाना
वहीं, फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, जिन्होंने ‘पुष्पा 2’ और ‘छावा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है, को 5 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। (Photo Source: @rashmika_mandanna/instagram) -
काजल अग्रवाल
इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली काजल अग्रवाल को 3 करोड़ रुपये मिले हैं। (Photo Source: @kajalaggarwalofficial
/instagram) -
शरमन जोशी
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक शरमन जोशी को उनकी भूमिका के लिए 75 लाख रुपये मिले हैं। (Photo Source: @sharmanjoshi/instagram) -
प्रतीक बब्बर
फिल्म में एक अहम भूमिका निभाने वाले प्रतीक बब्बर ने 60 लाख रुपये की फीस ली है। (Photo Source: @_prat/instagram) -
सत्यराज
‘बाहुबली’ में कटप्पा का किरदार निभाने वाले साउथ के दिग्गज अभिनेता सत्यराज को 50 लाख रुपये की सैलरी मिली है। (Photo Source: Instagarm) -
नवाब शाह
फिल्म में नवाब शाह भी नजर आएंगे, जिनकी फीस 30 लाख रुपये बताई जा रही है। (Photo Source: @nawwabshah/instagram) -
फिल्म ‘सिकंदर’ की कहानी
यह फिल्म एक युवा लड़के की कहानी है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता है। वह सत्ता और सिस्टम के खिलाफ खड़ा होकर आम जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष करता है। फिल्म को ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: हॉरर मूवी लवर्स के लिए बेस्ट है ये फिल्म, इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर को देखने के लिए जुटानी होगी हिम्मत)
