
काले धन पर अंकुश लगाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से देश भर में 500 और 1000 के नोट बंद हो जाने के बाद आम आदमी से लेकर अब खास आदमी भी परेशानी झेल रहे हैं। जी हां, क्योंकि अब आम आदमी से लेकर सेलिब्रेटीज भी नोटबंदी को लेकर प्रोबलम्स का सामना कर रहे हैं। हाल ही नोटबंदी के कारण कैछ की समस्या को लेकर टीवी एक्टर शक्ति अरोरा ने भी अपनी शादी को टाल दिया है। शक्ति अरोरा कलर्स पर आ रहे टीवी शो ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ के फेमस कलाकार हैं। बता दें कि शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थी, लेकिन नोट बंदी के कारण इसे टालना पड़ा। शक्ति अपनी गर्लफ्रेंड नेहा से 15 नवम्बर शादी करने वाले थे। -
आपको बता दें कि दोनों ने एक साथ टीवी शो ‘तेरे लिये’ में एक साथ काम किया था। जहां दोनों की दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गयी।
लेकिन जब शादी की सब तैयारियां हो चुकी थी तभी उन्हें नोट बंदी के फैसले का शिकार होना पड़ा। कोई भी पुराने नोट नही ले रहा था, जिसके बाद दोनों को शादी टालने का फैसला लेना पड़ा। शादी के टलने के बाद भावुक लहजे में शक्ति ने कहा कि मुझे नहीं पता अब हमारी शादी कब होगी लेकिन जो भी हुआ मेरे साथ वो बेहद बुरा हुआ। -
गौरतलब है कि हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री बिपासा बसु ने ट्विट किया था कि उन्हें नोट बंदी के बाद अंडे खरीदने के लिए पैसे उधार लेने पड़े।