कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में मौसी का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने अपने ही परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जो सिद्धार्थ कॉमेडी शो में दर्शकों को हंसाते थे, अब वही फूट-फूट कर रो रहे हैं। बता दें कि सिद्धार्थ पिछले चार महीने से लापता थे और अब उन्होंने बताया है कि उनकी मां ने उन्हें पागलखाने भेज दिया था। सिद्धार्थ ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि वह किस तरह की मानसिक यातना से गुजरे। उन्होंने कहा कि दवाइयों की वजह से मुझे डिप्रेशन महसूस होने लगा था। ऐसी दवाइयां पापा जूस में मिलाकर दिया करते थे। मैंने ड्रग्स लेनाा शुरू कर दिया था। मैं मानसिक तौर पर काफी परेशान हो गया था। मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धार्थ सागर ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सिद्धार्थ ने कहा कि उनकी मां और उनके बॉयफ्रेंड ने मिलकर उनके खिलाफ साजिश रची। (सभी तस्वीरें यू-ट्यूब से ली गई हैं) -
सिद्धार्थ ने बताया कि उनकी मां उनकी कमाई के पैसे ऐंठती थी। इतना ही नहीं, सागर ने बतलाया कि घरवालों के रवैये से परेशान होकर उन्होंने ड्रग्स लेनी शुरू कर दी थी। ड्रग्स लेने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी। उन्होंने यह बात जब अपनी मां को बतलाई तो मां ने उन्हें रिहैबिलिटेशन सेंटर में भेज दिया।
-
सागर ने रविवार को मीडिया के सामने बताया कि मुंबई स्थित इस रिहैबिलिटेशन सेंटर में उनके साथ मारपीट की जाती थी। कुछ लोग अक्सर वहां उनकी पिटाई किया करते थे। सिद्धार्थ ने बतलाया कि बड़ी मुश्किल से एक महीने बाद वो अपने मैनेजर के जरिए वहां से निकल पाए।
-
सागर ने बताया कि पेरेंट्स से दूर रहने और काम पर ध्यान देने की पूरी कोशिश की। डर था कि वे मुझे नुकसान पहुंचा सकते हैं, तो मैंने उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई और उन्होंने वाकई ऐसा कर दिया। मैं गोवा से लौट रहा था तो उन्होंने पकड़कर जबरदस्ती मुझे पागलखाने में भर्ती करवा दिया। वहां मुझे टॉर्चर किया गया और पागलों की तरह ट्रीट किया गया।
-
सागर ने बताया कि कई बार जब मेरे पेरेंट्स और सुयश के पास पैसे नहीं होते तो वे मुझे पागलखाने से बाहर निकलवाकर परफॉर्म करवाते और ऑर्गनाइजर्स से पैसे ले लेते। वे पागलखाने का खर्चा वहन नहीं कर पा रहे थे तो उन्होंने मुझे आशा की किरण में भर्ती करवा दिया। यह रिहैबिलिटेशन सेंटर था, जहां पैसे नहीं लगते थे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सागर ने कहा कि वो अपने परिवार से प्यार करते हैं और भविष्य में भी उनकी पैसों से मदद करना चाहते हैं। मुझे उनसे कुछ नहीं चाहिए।
-
सागर का कहना है कि उनसे दूर रहना चाहता हूं। मैं कानूनी तरीका भी अपनाऊंगा, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि सुयश मेरी गाढ़ी मेहनत की कमाई हड़पे। मैं चाहता हूं कि मेरी मां की भी काउंसिलिंग की जाए, क्योंकि पिछले कुछ साल में वह काफी बदल गई है। मैं शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से बिखर गया था, लेकिन अब मैं फिर से अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता हूं।
