-
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ‘कसौटी जिंदगी की’ की प्रेरणा के रूप में घर-घर में पहचानी जाती हैं। श्वेता आज भी अपने ग्लैमरस अंदाज और बेहतरीन स्टाइल से फैंस का दिल जीत रही हैं। भले ही श्वेता टीवी सीरियल्स में कम नजर आती हों, लेकिन रियलिटी शोज और सोशल मीडिया पर वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं।
-
उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स और स्टाइलिश लुक्स फैंस के बीच काफी चर्चित रहते हैं, और हाल ही में उनके जन्मदिन की तस्वीरों ने तो सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।
-
दरअसल, श्वेता तिवारी ने 4 अक्टूबर को अपना 44वां जन्मदिन दुबई में अपने दोस्तों के साथ बड़े ही खास अंदाज में मनाया। उन्होंने इस खास मौके की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस उनकी खूबसूरती और ग्लैमरस लुक्स के दीवाने हो गए हैं।
-
श्वेता ने अपने जन्मदिन पर सफेद शर्ट, बॉडीकॉन टॉप और डेनिम जींस का शानदार कॉम्बिनेशन पहना। इसके साथ उन्होंने डायमंड नेकलेस पहना हुआ था, जो उनके लुक को और भी खास बना रहा था।
-
इन तस्वीरों में श्वेता कभी सोलो पोज देती नजर आ रही हैं, तो कभी केक कट करने के लिए बहुत एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों में श्वेता अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आईं।
-
श्वेता तिवारी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अपने दोस्तों का धन्यवाद भी किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरा बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए आप लोग दुबई आ गए, इसके लिए थैंक्यू, आई लव यू सो मच गॉयज।”
-
श्वेता तिवारी की उम्र भले ही 44 हो गई हो, लेकिन उनकी फिटनेस और खूबसूरती देखकर कोई यह नहीं कह सकता। फैंस का मानना है कि वह दिन-ब-दिन और भी जवान और खूबसूरत होती जा रही हैं।
-
एक फैन ने उनके लुक की तारीफ करते हुए कमेंट किया, “आप 44 की नहीं, 24 की लग रही हो!” जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, “आपकी उम्र जितनी बढ़ रही है, उतनी ही आप और भी खूबसूरत होती जा रही हैं।” (Photo Source: @shweta.tiwari/instagram)
(यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर है टीम इंडिया का ये क्रिकेटर, रह चुका है Chess प्लेयर)