-
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी। (Source: @shweta.tiwari/instagram)
-
43 साल की एक्ट्रेस टीवी के अलावा भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही वो कमाई के मामले में भी काफी आगे हैं। वह टीवी की दुनिया में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। (Source: @shweta.tiwari/instagram)
-
श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में दूरदर्शन के शो ‘कलीरे’ से की थी। साल 2004 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘मदहोशी’ से डेब्यू किया। अब वह ओटीटी पर भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं। साल 2019 में वह वेब सीरीज ‘हम तुम एंड देम’ में नजर आई थीं। (Source: @shweta.tiwari/instagram)
-
कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस सीजन 4 की विनर रह चुकी श्वेता तिवारी अपनी मेहनत के दम पर लग्जरी लाइफ जीती हैं। टीवी और फिल्म के अलावा एक्ट्रेस ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की नेटवर्थ 81 करोड़ रुपए है। (Source: @shweta.tiwari/instagram)
-
श्वेता तिवारी का मुंबई के कांदिवली में एक आलीशान घर है जिसमें वह अपने बच्चों और माता-पिता के साथ रहती हैं। उनका घर किसी महल से कम नहीं लगता है। (Source: @shweta.tiwari/instagram)
-
श्वेता को लग्जरी कारों का भी शौक है। उनके कार कलेक्शन में ऑडी ए4, हुंडई सैंट्रो और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 730एलडी जैसी कारें शामिल हैं। (Source: @shweta.tiwari/instagram)
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्वेता तिवारी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस सीरीज में वह अहम भूमिका में नजर आएंगी। निर्देशक रोहित शेट्टी द्वारा निर्मित यह पुलिस थ्रिलर वेब सीरीज दिवाली 2023 में अमेजन प्राइम पर रिलीज होने की उम्मीद है। (Source: @shweta.tiwari/instagram)
(यह भी पढ़ें: ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में शहनाज गिल ने दिखाई अदाएं, अपने फैशन सेंस से बटोर रही सुर्खियां)