-
बॉलीवुड में बच्चन परिवार हमेशा चर्चा में रहता है। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपना 81वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके फैंस समेत कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उनकी बहू और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया। (Photo: Indian Express)
-
लेकिन अब ऐश्वर्या राय बच्चन द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। लोग इस फोटो को देखने के बाद कयास लगाने लगे हैं कि बच्चन परिवार के बीच काफी अनबन चल रही है। (Source: @aishwaryaraibachchan_arb/instagram)
-
दरअसल, ऐश्वर्या ने जो फोटो शेयर की है उसे क्रॉप किया गया है। यही तस्वीर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने भी शेयर की है जिसमें अमिताभ और आराध्या के अलावा जया बच्चन, नव्या नवेली और अगस्त्य नंदा भी मौजूद हैं। (Source: @shwetabachchan/instagram)
-
अब क्रॉप्ड फोटो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि क्या ऐश्वर्या और बच्चन परिवार के बीच सब कुछ ठीक है या नहीं। इस बीच श्वेता का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऐश्वर्या के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। (Source: @shwetabachchan/instagram)
-
वायरल हो रहा वीडियो करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ का है जिसमें श्वेता बच्चन अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ पहुंची थीं। शो में करण ने बच्चन परिवार के बारे में कई मजेदार बातें की। वहीं रैपिड फायर के दौरान करण ने दोनों भाई-बहन से कई सवाल किए। (Still From Koffee With Karan 6)
-
इस दौरान करण ने श्वेता से सवाल किया कि वह अपनी भाभी ऐश्वर्या कि किस आदत को पसंद करती हैं, किस आदत से नफरत और किसे टॉलरेट करती हैं। श्वेता ने पहले सवाल का जवाब देते हुए ऐश्वर्या को एक सेल्फ मेड स्ट्रॉन्ग महिला और एक बेहतरीन मां बताया। (Still From Koffee With Karan 6)
-
दूसरे सवाल के जवाब में श्वेता ने कहा कि ऐश्वर्या किसी भी मैसेज या कॉल का तुरंत जवाब नहीं देती हैं। वह कॉल और मैसेज का जवाब देने में बहुत ज्यादा समय लेती है जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है। (Source: @aishwaryaraibachchan_arb/instagram)
-
वहीं, तीसरे सवाल के जवाब में श्वेता ने यह बताया कि वह ऐश्वर्या की किस आदत को टॉलरेट यानी झेल सकती हैं। उन्होंने कहा कि वह उनकी ‘टाइम मैनेजमेंट’ को टॉलरेट करती हैं। (Source: @aishwaryaraibachchan_arb/instagram)
-
ऐसे में ऐश्वर्या राय द्वारा शेयर की गई क्रॉप फोटो के पीछे क्या वजह है और उन्होंने अपनी सास जया बच्चन, ननद श्वेता बच्चन, भांजी नव्या नवेली नंदा और भांजे अगस्त्य नंदा को क्रॉप क्यों किया, इन सवालों का जवाब तो खुद एक्ट्रेस ही दे सकती हैं। (Source: @aishwaryaraibachchan_arb/instagram)
(यह भी पढ़ें: किसी ने छोड़ी एक्टिंग तो कोई चला रहा रेस्त्रां, जानिए अब कहां हैं फिल्मों के ‘छोटे अमिताभ बच्चन’)