हाल ही बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हसन ने अपना हॉट फोटोशूट करवाया है। दरअशल, ये फोटोशूट उन्होंने जीक्यू मैगजीन के कवर पेज के लिए मनमोहक अंदाज में फोटोशूट करवाया है। इन फोटोज में श्रुति कर्ली हेयर और शाइनी रेड की आउटफिट में श्रुति ने कवर पेज को और भी स्टाइलिश बना दिया है। -
बता दें कि श्रुति इससे पहले इस तरह के हॉट लुक में कभी नजर नहीं आईं।
गौरतलब है कि एक्शन-ड्रामा फिल्म लक से श्रुति ने बतौर अभिनेत्री बॉलीवुड कदम रखा था, जिसमें उन्होंने आजमा लक आजमा गाना भी गाया। अब उनका नाम बॉलीवुड की खूबसूरत और सक्सेजफुल अभिनेत्रियों में शुमार है। श्रुति ने अपने पिता कमल हासन की फिल्म ‘चाची 420’ में जागो गोरी और हे राम में राम राम गीत भी गाया है। -
श्रुति ने सिर्फ 6 साल की उम्र में कमल हसन की तमिल ड्रामा फिल्म थेवर मगन में अपनी आवाज में गाया था। साथ ही अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म ‘तेवर’ का मशहूरा गाने जोगनिया में भी श्रुति ने अपनी आवाज दी है।