-
Shruti Hassan: श्रुति हसन सिने जगत का जाना माना नाम हैं। वह हिंदी सिनेमा के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी सक्रिय हैं। श्रुति दिग्गज अभिनेता कमल हासन (Kamal Hassan) और सारिका (Saarika) की बेटी हैं। कमल और सारिका का तलाक हो गया है। क्या श्रुति ने पेरेंट्स के तलाक (Kamal Hassan Divorce) से दुखी होकर अब तक शादी नहीं की है? इसका जवाब खुद श्रुति ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिया है:
-
कमल हासन और सारिका दोनों ने सालों तक लिव इन में रहने के बाद 1998 में शादी रचा ली थी। श्रुति का जन्म भी कमल और सारिका की शादी से पहले ही हो गया था।
-
2004 में आपसी सहमति से कमल हासन और सारिका ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला कर लिया।
-
श्रुति हासन करीब 37 साल की हो चुकी हैं। श्रुति अभी तक अविवाहित हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी की प्लानिंग पर बात की।
-
श्रुति ने कहा- जीवन के इस मोड़ पर मैं शादी का सोच कर ही नर्वस हो जाती हूं। ये एक ऐसी चीज़ है जिसे मैं एकदम से करने के लिए राजी नहीं हो पाऊंगी।
-
जब उनसे पूछा गया कि ऐसा तो नहीं है वह अपने पेरेंट्स के तलाक के कारण शादी से भाग रही हैं। इसपर श्रुति ने कहा- मैं अपने पेरेंट्स की शादी को लेकर केवल अच्छी बातें ही याद रखती हूं।
-
श्रुति ने साफ कहा कि उनकी शादी नहीं चली इसका मतलब ये नहीं कि मेरा शादी पर से विश्वास उठ जाए। जब उनकी शादी अच्छी चल रही थी तो वो एक ब्रिलिएंट कपल थे।
-
बकौल श्रुति- मेरे ख्याल से मेरे पेरेंट्स की शादी के पीछे बहुत खूबसूरत इंटेशन थीं। जब शादी में सब कुछ ठीक था तो ये बेहतरीन मैरिज थी और मैं भी इसमें से बस यही अच्छाई देखती हूं। कई बार रिश्ते चलते हैं और कई बार नहीं। मैं हमेशा अच्छे पक्ष को देखती हूं। मेरे पेरेंट्स कई उतार-चढ़ावों से गुजरे हैं।
-
बता दें कि श्रुति इन दिनों शांतनु हजारिका को डेट कर रही हैं।
-
All Photos: Social Media
