-
एकता कपूर का शो 'कसौटी जिंदगी की' टीवी इतिहास का काफी पॉपुलर शो माना जाता है। इस सीरियल ने कई कलाकारों को रातों रात देशभर में मशहूर कर दिया। करणवीर वोहरा हो या श्वेता तिवारी, सबके करियर में इस सीरियल का काफी बड़ा योगदान रहा है। इस शो में अनुराग और प्रेरणा नाम के किरदार की एक बेटी थी। नाम था स्नेहा। स्नेहा का किरदार निभाया था छोटी श्रेया शर्मा ने। श्रेया शर्मा ने 7 साल की उम्र में वह किरदार निभाया था। अब वह काफी बड़ी हो गई हैं। श्रेया इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों को देख कर आप भी शायद धोखा खा जाएं कि क्या यह वही 'स्नेहा' हैं। (All Pics: Shriya Sharma Instagram)
-
श्रेया अब 22 साल की हो गई हैं और अब पहले से भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी हैं।
-
श्रेया सिर्फ बड़ी ही नहीं हुई हैं बल्कि वह साउथ की फिल्मों में लीड एक्ट्रेस भी बन गई हैं।
हिमाचल के पालपुर में जन्मीं श्रेया ने मुंबई होते हुए टॉलीवुड तक का सफर तय किया है। -
श्रेया एक मध्यम परिवार से बिलॉन्ग करती हैं। श्रेया के पिता पेशे से इंजीनियर और मां डायटिशियन हैं।
-
श्रेया हिंदी टीवी सीरियल्स के अलावा ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’ और ‘चिल्लर पार्टी’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
-
फिलहाल श्रेया का साउथ में करियर बढ़िया चल रहा है और वह वहीं पर सेटल भी हैं।
