-
टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्रिया सरन आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस ने काफी स्ट्रगल किया है। (Source: @shriya_saran1109/instagram)
-
श्रिया बचपन से ही उदार दिल की रही हैं। अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि लंबे समय तक उन्होंने अपनी पॉकेट मनी संभाल कर रखी थी और फिर उसे ब्लाइंड स्कूल में दान में दे दिया था। (Source: @shriya_saran1109/instagram)
-
श्रिया एक खूबसूरत टैलेंटेड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं। उन्हें बचपन से ही डांसिग का शौक था। शौक के चलते उन्होंने क्लासिक और वेस्टर्न डांस भी सीखा। (Source: @shriya_saran1109/instagram)
-
एक्ट्रेस ने इस बात को भी कभी नहीं सोचा था कि उनका ये शौक एक दिन उन्हें इतना बड़ा स्टार बना देगा। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में आई तेलुगु फिल्म ‘इश्तम’ से की थी। वहीं साल 2003 में उन्होंने ‘तुझे मेरी कसम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। (Source: @shriya_saran1109/instagram)
-
मगर एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में असली पहचान अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘दृश्यम’ से मिली। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। आज के समय में श्रिया सरन की फैन फॉलोइंग किसी टॉप एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। (Source: @shriya_saran1109/instagram)
-
नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रिया 75 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। एक्ट्रेस अपनी एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। (Source: @shriya_saran1109/instagram)
-
फिल्मों के अलावा श्रिया कुछ ब्रांड के एड में भी नजर आई किया हैं। एड से वो अच्छी कमाई कर लेती हैं। वहीं फैशन के मामले में श्रिया सरन का कोई जवाब नहीं है। (Source: @shriya_saran1109/instagram)
-
श्रिया सरन अपनी फिल्मों की सफलता के बाद एक आलीशान जिंदगी जीती हैं। उनके पास मुंबई में अपना एक लग्जरी अपार्टमेंट है जहां वो अपने परिवार के साथ रहती हैं। (Source: @shriya_saran1109/instagram)
-
उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो श्रिया ने साल 2018 में अपने बॉयफ्रेंड और रूसी टेनिस प्लेयर आंद्रेई कोशेव से शादी की थी। वहीं साल 2021 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। (Source: @shriya_saran1109/instagram)
(यह भी पढ़ें: बालकनी में बैठकर सुहाने मौसम का आनन्द लेती नजर आईं शनाया कपूर, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें)