-
रामायण के बाद दूरदर्शन पर श्रीकृष्णा सीरियल को देखने में लोग भरपूर दिलचस्पी ले रहे हैं। श्रीकृष्णा में कान्हा जहां एक ओर अपनी बाल लीलाओं से दर्शकों को रिझाते हैं तो दूसरी ओर वे राधा संग निश्चल प्रेम की परिभाषा भी समझाते हैं। प्रेमिका राधा के अलावा शो में आप श्रीकृष्ण की 8 पटरानियों के बारे में भी जानते हैं। इन 8 में आज हम आपको श्रीकृष्णा में कान्हा की पत्नी सत्यभामा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री से रूबरू करा रहे हैं। श्रीकृष्णा में शशि शर्मा ने सत्यभामा की भूमिका अदा की थी। जानिए कौन हैं शशि शर्मा और कैसा रहा उनका अब तक का सफर।
श्रीकृष्णा में रुकमणि के बाद सत्यभामा की भूमिका अहम दिखाई जाती है। शो में जिस तरह से शशि शर्मा ने सत्यभामा का अभिनय किया यकीनन काबिल-ए-तारीफ है। शशि शर्मा 27 साल पहले बेहद खूबसूरत दिखती थीं। 61 साल में वह पूरी तरह से बदल चुकी हैं लेकिन उनके अभिनय का जलवा अब भी बरकरार है। अब कई शो और फिल्मों में शशि को दर्शक या तो मां के किरदार में देखते हैं या फिर वे दादी- नानी के रोल में नजर आती हैं। 'सुहानी सी एक लड़की' में शशि शर्मा ही हैं जो दादी के किरदार में दिख रही हैं। -
शशि ने अपने करिअर की शुरुआत 1986 में आई फिल्म 'जिंदा लाश' से की थी। इससे पहले वह जयपुर में थिएटर करती थीं। इस दौरान उन्हें राजस्थानी फिल्म 'चांचा थारै चांदणे' में काम मिला था। उसी दौरान वहां 'टीपू सुल्तान' की शूटिंग चल रही थी। तब शशि को महारानी मैसूर का रोल ऑफर हुआ।
-
महारानी मैसूर के जरिए शशि शर्मा ने अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी थी जिसे आज भी लोग पसंद करते हैं। यह शो शशि के करिअर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। इसी शो के बाद उन्हें इंडस्ट्री में तमाम ऑफर्स मिलने शुरू हो गए थे।
-
32 साल के करिअर में शशि शर्मा ने अब तक 200 फिल्में और 250 सीरियल्स में काम किया है।
-
उन्होंने बाघी (2000), क्रोध, लज्जा, इंडियन बाबू (2003), जय संतोषी मां, शांति जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है।
-
रानी मुखर्जी की फिल्म राजा की आएगी बारात में भी शशि ने अहम भूमिका निभाई थी।
-
दृश्य फिल्म तराजू का है, जिसमें शशि अक्षय कुमार के साथ दिखाई दी थीं।
-
फिल्म में वह निगेटिव किरदार में थी। शशि का निगेटिव किरदार लोगों को ज्यादा इंप्रेसिव लगता है।
