-
90 के दशक में रामानंद सागर की सीरियल ‘श्रीकृष्ण’ में भगवान कृष्ण का किरदार निभाते नजर आए एक्टर सर्वदमन डी बनर्जी आज भी लाखों फैंस के दिलों में जगह बनाए हुए हैं। एक्टर अब 58 साल के हो गए हैं और पहले से अब उनका लुक पूरी तरह बदल गया है। (Source: @sarvadaman_d.banerjee/instagram)
-
एक्टर अपनी फिजिक पर काफी मेहनत करते हैं। 58 साल की उम्र में भी वो काफी फिट नजर आते हैं। इन दिनों एक्टर टीवी से दूर हैं मगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। (Source: @sarvadaman_d.banerjee/instagram)
-
वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिसमें वो वर्कआउट करते नजर आते हैं। जिम के साथ-साथ एक्टर ने योगा और ध्यान को भी अपने रूटीन में शामिल किया हुआ है। (Source: @sarvadaman_d.banerjee/instagram)
-
एक्टर की फिटनेस को देखकर उनके फैंस उनकी तुलना बॉलीवुड एक्टर्स से करते हैं। उनके फैंस का कहना है कि उनकी फिटनेस के आगे रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और ऋतिक रोशन भी फीके पड़ जाएंगे। (Source: @sarvadaman_d.banerjee/instagram)
-
बता दें, ‘श्रीकृष्ण’ 1993 से लेकर 1997 तक टीवी पर प्रसारित किया गया था। श्रीकृष्ण शो के बाद वह ‘ओम नमः शिवाय’, ‘जय गंगा मैया’ और ‘अर्जुन’ जैसे कुछ सीरियल्स में भी नजर आए थे। (Source: @sarvadaman_d.banerjee/instagram)
-
टीवी सीरियल्स के अलावा वह कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। फिल्म एमएस धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी में उन्हें धोनी के कोच के रूप में देखा गया था। इसके बाद वह साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘गॉडफदर’ में भी नजर आए थे। (Source: @sarvadaman_d.banerjee/instagram)
-
इन दिनों सर्वदमन टीवी की दुनिया को छोड़कर शिव की नगरी ऋषिकेश में अपना एक मेडीटेशन सेंटर चला रहे हैं। (Source: @sarvadaman_d.banerjee/instagram)
-
ऋषिकेश में रहकर सर्वदमन एक एनजीओ भी चलाते हैं जिसका नाम ‘पंख’ है। ‘पंख’ के जरिए सर्वदमन गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई का ध्यान रखते हैं। (Source: @sarvadaman_d.banerjee/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘गदर’ समेत इन फिल्मों में भी पगड़ी में दिखे सनी देओल, जानिए बॉक्स ऑफिस पर क्या रहा अंजाम)
