-
रामानंद सागर द्वारा बनाए गए ‘रामायण’, ‘महाभारत’, ‘श्री कृष्णा’ जैसे सीरियल आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। इन सीरियल्स में नजर आने वाले कलाकारों ने अपने किरदारों को इतनी बखूबी निभाया है कि लोग उन्हें उनके किरदारों के नाम से ही जानते हैं। इन्हीं में से एक किरदार है ‘श्री कृष्णा’ में भगवान कृष्णा के पिता ‘वासुदेव’ का।
-
‘वासुदेव’ का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम सुनील पांडे है। बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले सुनील ने टीवी इंडस्ट्री ही नहीं बल्की टॉलीवुड, बॉलीवुड और हॉलीवुड के लिए भी काम किया है।
-
लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सुनील को काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा था। अपने सपने को पूरा करने के लिए सुनील अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर मुंबई पहुंचे थे।
-
अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने बैकस्टेज पर काफी काम किया। मुंबई आने के बाद उन्होंने नाटकों में काम करना शुरू कर दिया, लेकिन अपनी जीविका चलाने के लिए उन्हें झाड़ू-पोछा और एक्टर्स के कपड़े धोने का काम भी करना पड़ा।
-
सुनील ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि शुरुआती दौर में काम बहुत कम मिलता था, लेकि उस वक्त जो भी काम मिलता उसे करने में बहुत मजा आता था। काफी मेहनत के बाद उन्हें धीरे-धीरे छोटे-मोटे रोल मिलने शुरू हो गए, तभी उनकी मुलाकात गोविंद पुरी से हुई।
-
गोविंद पुरी ने ही उन्हें राडश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘नदिया के पार’ में काम करने का मौका दिया। इस फिल्म में वह एक्टर सचिन पिलगांवकर के दोस्त दशरथ के रो में नजर आए थे। इसके बाद उन्होने कई फिल्मों में काम किया, मगर उन्हें मनचाही सफलता नहीं मिल रही थी।
-
इसी बीच एक राजस्थानी फिल्म की शूटिंग के दौरान सुनील की मुलाकात रामायण के राम अरुण गोविल से हुई। उनकी मदद से सुनील को टीवी सीरियल ‘मशाल’ में काम करने का मौका मिला। मगर सुनील की किस्तम तब चमकी जब उन्होने रामानंद सागर के टीवी सीरियल ‘श्री कृष्णा’ में वासुदेव का किरदार निभाया।
-
इस रोल को निभाने से पहले सुनील को ऑडिशन के लिए रावण की स्क्रिप्ट दी गई थी। फिर रावण के डायलॉग को महात्मा-गांधी, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी जैसे स्टाइल में बोलने के लिए कहा गया। ऑडिशन में पास होने के बाद सुनील को ‘वासुदेव’ का किरदार मिला।
-
बता दें सुनील पांडे एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं, बल्कि वॉइस ओवर और डबिंग आर्टिस्ट और डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने हॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों के लिए डबिंग की है।
(Photos Source: @pandeysunilofficial/instagram)
(यह भी पढ़ें: जानिए कौन है श्वेता शारदा, जो Miss Universe 2023 में कर रही भारत को रिप्रेजेंट)
