-

डियर जिंदगी के एक्टर शाहरुख खान और आलिया भट्ट ने अपने बिजी शेड्यूल में से सामाजिक काम के लिए थोड़ा समय निकाला। दोनों एक्टर्स ने पीडियाट्रिक सर्जरी को अपना समर्थन दिया। दोनों ने इसके लिए रैंप वॉक भी की। अपनी प्यारी सी स्माइल में आलिया काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं श्रद्धा कपूर और आदित्य कपूर अपनी फिल्म ओके जानू को प्रमोट करते हुए दिखे। (Image Source: Varinder Chawla)
-
ऐसा लगता है कि श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर एक-दूसरे की कंपनी बहुत ज्यादा एंज्यॉय करते हैं। दोनों एक्टर्स साथ में अपनी दूसरी फिल्म ओके जानू में नजर आएंगे। इससे पहले उन्होंने आशिकी 2 में काम किया था। ओके जानू तमिल फिल्म ओके कनमनी की हिंदी रीमेक है। (Image Source: Varinder Chawla)
-
पिछले दिनों ऐसी खबरें थीं कि श्रद्धा फरहान अख्तर के साथ लिव इन में रह रही हैं। जिसके बाद इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मुझे यह काफी बुरा लगा। मैं उम्मीद करती हूं कि कुछ पत्रकार इस बात की जिम्मेदारी समझे कि वो क्या लिखते हैं क्योंकि इसे बहुत से लोग पढ़ते हैं। एक गलत कहानी बनाना सही नहीं है। (Image Source: Varinder Chawla)
-
श्रद्धा ने हाल ही में हाफ गर्लफ्रेंड की शूटिंग पूरी की है । इसमें उनके साथ अर्जुन कपूर होंगे। (Image Source: Varinder Chawla)
-
कैजुअल लुक में आदित्य रॉय कपूर काफी कूल दिखाई दे रहे हैं। (Image Source: Varinder Chawla)
-
कैमरे को देखकर स्माइल करती हुईं आलिया भट्ट। (Image Source: Varinder Chawla)
-
शाहरुख खान ने पूरे शो को रैंप पर चलकर अपने नाम कर लिया। (Image Source: Varinder Chawla)