-
अमिताभ बच्चन अपने काम के प्रति कितने निष्ठावान हैं, यह उनके काम से बार-बार साबित हुआ है। 50 साल से भी ज्यादा समय से काम कर रहे बिग बी ने हर रोल के लिए काफी मेहनत की है। ऐसी ही एक कहानी आज हम देखने जा रहे हैं।
-
अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में फिल्म ‘सत हिंदुस्तानी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी यह फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप रही थी लेकिन इस फिल्म का एक किस्सा आज भी दर्शकों को हैरान कर देता है।
-
बिग बी ने कहा कि इस फिल्म के लिए उन्होंने 7 दिनों तक अपना चेहरा नहीं धोया। निर्देशक ख्वाजा अहमद अब्बास की ‘सत हिंदुस्तानी’ में अमिताभ ने बिहार के एक मुस्लिम युवक अनवर अली की भूमिका निभाई थी।
-
फिल्म की शूटिंग गोवा में हुई थी और बजट बहुत कम था। पंधारी जकर उस दौर के मशहूर मेकअप आर्टिस्ट थे। अमिताभ का श्रृंगार भी पंधारी करने वाले थे लेकिन अचानक किसी काम की वजह से उन्हें 7 दिनों के लिए मुंबई जाना पड़ा।
-
उस समय कुछ मेकअप आर्टिस्ट भी थे। इसलिए हर मेकअप आर्टिस्ट को हर लुक के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती थी।
-
मेकअप आर्टिस्ट ने जैसे ही अमिताभ को इस बारे में बताया तो उन्होंने एक बार किए गए इस मेकअप को 7 दिनों तक रखने का फैसला किया क्योंकि कोई और विकल्प नहीं था. इसलिए उसने सात दिन तक अपना मुँह नहीं धोया।
-
अमिताभ ने बताया कि उन्होंने 6 दिन तक अपने चेहरे पर पानी तक नहीं लगाया। जब मेकअप आर्टिस्ट पंधारी दोबारा आए तो अमिताभ को देखकर चौंक गए।
-
इस लुक के लिए बिग बी ने दाढ़ी रखी थी, उसी मेकअप के साथ उन्होंने 6 दिन तक सब कुछ किया- खाना, सोना।
-
पंधारी ने अमिताभ से कहा था “आप बहुत तरक्की करेंगे, काम के लिए आपका प्यार आपको एक दिन सुपरस्टार बना सकता है”।