-
दुनिया में ‘सीआईडी’ में एसीपी प्रद्युमन बनकर शिवाजी साटम ने देशभर के लोगों के दिल में खास जगह बनाई। शिवाजी साटम को सभी ‘एसीपी प्रद्युमन’ के रूप में जानते हैं। शिवाजी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। (Source: @shivaaji_satam/instagram)
-
शिवाजी साटम अभिनय जगत के ऐसे सितारे हैं, जिन्हों ने फर्श से लेकर अर्श तक पहुंचने का बेमिसाल उदाहर पेश किया। बैंक के एक मामूली कैशियर से लेकर अभिनय जगत में अपनी मजबूत पहचान बनाने वाले शिवाज साटम का जन्म 21 अप्रैल, 1950 को मुंबई के माहिम में हुआ था। (Source: @shivaaji_satam/instagram)
-
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रील में आने से पहले वह सेंट्रेल बैंक में नौकरी करते थे। उन्हें एक्टिंग का शौक था इसलिए थिएटर भी करते थे। उन्होंने साल 1980 में टीवी सीरियल ‘रिश्ते-नाते’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। (Source: @shivaaji_satam/instagram)
-
धीरे-धीरे वो छोटे पर्दे पर जाना-पहचाना नाम बन गए। फिर उन्हें फिल्मों में भी काम मिलने लगा। उन्होंने ‘वास्तव’, ‘सूर्यवंशम’, ‘गुलाम-ए-मुस्तफा’, ‘चाइना गेट’, ‘टैक्सी नंबर 9211’, ‘नायक’, ‘हू तू तू’ ‘जिस देश में गंगा रहता है’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। (Source: @shivaaji_satam/instagram)
-
शिवाजी साटम ने कई बड़े टीवी सीरियल के साथ-साथ हिंदी सिनेमा की फिल्मों में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन उन्हें खास पहचान ‘सीआईडी’ के जरिए मिली। (Source: @shivaaji_satam/instagram)
-
इस शो में इनके खास अंदाज और गुनहगार को ढूंढने के तरीकों को दर्शकों ने काफी पसंद किया। उनका ये शो 21 साल तक चला। इसकी शुरुआत 21 जनवरी 1998 से हुई और इसका आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर 2018 को प्रसारित हुआ। (Source: @shivaaji_satam/instagram)
-
‘सीआईडी’ इंडियन टेलीविजन पर चलने वाले सबसे लंबे और लोकप्रिय टीवी शोज में से एक था। यहां तक की साल 2004 में शो ने सबसे लंबे समय तक शूटिंग करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। ‘सीआईडी’ की टीम ने 111 मिनट तक बिना किसी कट के सबसे लंबा सिंगल शॉट शूट किया था, जिसके बाद ‘सीआईडी’ की टीम ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दोनों में ही अपना नाम दर्ज करवाया। (Source: @shivaaji_satam/instagram)
-
बात करें, शिवाजी साटम के वर्कफ्रंट की तो एक्टर अभी भी फिल्मों से जुड़े हुए हैं। उन्हें साल 2021 में हिंदी फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में देखा गया था। वहीं उनकी मराठी फिल्म ‘बांबू’ 26 जनवरी 2023 को रिलीज हुई। (Source: @shivaaji_satam/instagram)
(यह भी पढ़ें: टीवी पर सालों राज कर चुका है CID, जानिए इसके एक्टर्स को मिलती थी कितनी फीस)
