-
बॉलीवुड अभिनेत्रियां शिल्पा शेट्टी, ट्विंकल खन्ना और सोनाली बेंद्रे की फैन्स के बीच अपनी फैन-फॉलोइंग है। अपनी एक्टिंग और डांसिंग से 90 के दशक की इन एक्ट्रेसेज ने लोगों के दिलों में अलग छाप छोड़ी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिल्पा शेट्टी से लेकर ट्विंकल खन्ना तक कई अभिनेत्रियों पर पुलिस केस का 'कलंक' लग चुका है। पुलिस केस में अपनी फेवरेट अभिनेत्रियों के फंसने से फैन्स को उस वक्त काफी धक्का पहुंचा था। जानिए किस मामले में किस अभिनेत्री का आया था नाम- (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी साल फरवरी में कोलकाता बेस्ड एक कंपनी ने शिल्पा शेट्टी पर 9 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी को लेकर केस दर्ज करवाया था। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
2018 के नवंबर माह में रवीना टंडन के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक नियम उल्लघंन को लेकर पुलिस केस दर्ज किया गया था। वकील सुधीर कुमार ओझा ने अपनी शिकायत में लिखा था कि रवीना टंडन के कारण उन्हें कई घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा था। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
90 के दशक की फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान तब्बू, सोनाली और नीलम को काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराया गया था। हालांकि बाद में कोर्ट ने तीनों को ही बरी कर दिया गया था। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
साल 1998 के अक्टूबर माह में काला हिरण केस में सोनाली बेंद्रे पर भी केस दर्ज किया गया था। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
साल 2013 में ट्विंकल खन्ना और उनके पति अक्षय कुमार के खिलाफ एक फैशन शो पर अश्लील हरकत करने को लेकर पुलिस केस दर्ज किया गया था। एक फैशन शो में अक्षय ने ट्विंकल से उनकी जींस की चेन खुलवाई थी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
साल 2006 में मोनिका बेदी को फर्जी दस्तावेज देकर फर्जी नाम से पासपोर्ट हासिल करने के लिए कोर्ट ने पांच साल के कैद की सजा सुनाई थी। इसके अलावा मोनिका अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ नजदीकियों के कारण भी चर्चा में रह चुकी हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)