-
हर साल की तरह इस बार भी अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर का करवा चौथ सेलिब्रेशन बॉलीवुड की ग्लैमरस हसीनाओं के लिए एक शानदार मौका बन गया। मुंबई स्थित कपूर रेजिडेंस में आयोजित यह पारंपरिक जश्न स्टार स्टाइल और फैशन का संगम रहा। इस मौके पर कई सेलिब्रिटी पत्नियां अपनी सर्गी थालियों के साथ पहुंचीं और पारंपरिक अंदाज में फेस्टिव ग्लो बिखेरा।
-
शिल्पा शेट्टी – ट्रेडिशन में ट्विस्ट
शिल्पा शेट्टी हमेशा की तरह इस बार भी फैशन की मिसाल बनीं। उन्होंने पारंपरिक साड़ी के बजाय रेड अनारकली और व्हाइट घाघरे का खूबसूरत कॉम्बिनेशन चुना। उनके आउटफिट पर नाजुक कढ़ाई और एम्ब्रॉयडरी ने लुक को और भी शाही बना दिया। लेयर्ड ज्वेलरी, चूड़ियां और ग्लोइंग मेकअप के साथ शिल्पा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। -
मीरा कपूर – मिनिमलिज्म में एलिगेंस
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने एक बार फिर साबित किया कि सादगी में भी स्टाइल छिपा होता है। उन्होंने रेड साड़ी के साथ गोल्डन जरी बॉर्डर वाला ब्लाउज पहना। उनके जूमके, पोटली बैग और बैकलेस ब्लाउज ने पूरे लुक को ग्रेसफुल और मॉडर्न टच दिया। -
रवीना टंडन – येलो साड़ी में सनी वाइब
लाल रंग की लहर के बीच रवीना टंडन ने हल्दी-पीले रंग की साड़ी पहनकर सबसे अलग अंदाज दिखाया। ब्लू कलर के चोकर, सिंदूर और मंगलसूत्र के साथ रवीना ने ट्रेडिशन और ट्रेंड का परफेक्ट कॉम्बो पेश किया। उन्होंने अपने बालों को बन में बांधकर उसमें पीले फूल लगाए और पूजा की थाली के साथ कैमरों को मुस्कुराते हुए पोज दिया। (Photo Source: Jansatta) -
गीता बसरा – रेड साड़ी में पारंपरिक ग्रेस
हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने करवा चौथ के रेड थीम को फॉलो करते हुए गहरे लाल रंग की साड़ी पहनी। उनका क्लासिक मेकअप, ग्लॉसी लिप्स और गजरे वाला बन उनके लुक को एकदम परफेक्ट फेस्टिव टच दे रहा था। (Photo Source: Jansatta) -
भावना पांडे – पिंक पेस्टल में सॉफ्ट ग्लो
अनन्या पांडे की मां भावना पांडे ने इस मौके पर पेस्टल पिंक कुर्ता-सलवार सेट में नजर आईं। उनका मिनिमल मेकअप और पारंपरिक ज्वेलरी उन्हें बेहद ग्रेसफुल लुक दे रही थी। उन्होंने मुस्कुराते हुए कैमरे को पोज़ दिया और सबका दिल जीत लिया। (Photo Source: Jansatta) -
महीप कपूर – पंजाबी स्टाइल में एलीगेंट लुक
महीप कपूर हर साल की तरह इस बार भी सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं। उन्होंने रेड कलर का शॉर्ट कुर्ता और गोल्डन जरी वर्क के साथ ब्लू पटियाला सूट पहना। गोल्डन पोटली बैग ने उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना दिया। (Photo Source: Jansatta) -
कपूर फैमिली का पारंपरिक जलवा
रीमा जैन, अलेखा अदवाणी और कपूर परिवार के अन्य सदस्य भी पारंपरिक परिधानों में नजर आए। इस तस्वीर में बबीता कपूर अपनी बहुओं अलेखा और अनीसा के साथ नजर आ रहे हैं। सभी ने मिलकर सुनीता कपूर के इस फेस्टिव सेलिब्रेशन को यादगार बना दिया। (Photo Source: Jansatta) -
जानवी देसाई और नताशा दलाल
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल, उनके भाई की पत्नी जानवी देसाई के साथ, भी करवा चौथ समारोह में शानदार लुक में नजर आईं। (Photo Source: Jansatta) -
मिनी माथुर- पिंक सारी लुक
अनिल कपूर के घर करवा चौथ सेलिब्रेशन में मिनी माथुर भी शामिल हुईं। इस दौरान वह पिंक कलर की साड़ी में नजर आईं। इस साड़ी के साथ उन्होंने गोल्डन ज्वैलरी पहनी है और हाथ में पोटली स्टाइल बैग लिया है। (Photo Source: Jansatta) -
हर साल की तरह इस बार भी सुनीता कपूर का करवा चौथ सेलिब्रेशन बॉलीवुड की खूबसूरती और परंपरा का मिलन साबित हुआ, जहां हर एक लुक में ग्लैम, ग्रेस और इंडियननेस की झलक साफ नजर आई। (Photo Source: Jansatta)
(यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: इस करवा चौथ अपने आंगन में सजाएं ट्रेंडिंग रंगोली, यहां से लें खूबसूरत डिजाइन आइडियाज)