-
बॉलीवुड की 'खूबसूरत' अभिनेत्री और 'यम्मी मम्मी' शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें हो गई हैं खड़ी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
दरअसल, कोलकाता की एक कंपनी ने बॉलिवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंपनी का आरोप है कि शिल्पा शेट्टी ने उन्हें पैसे दोगुने करने का लालच देकर अपनी कंपनी में नौ करोड़ रुपये निवेश कराए। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि शेक्सपीयर साराणी थाने में एमके मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि देबाशीष गुहा की शिकायत के आधार पर मुंबई के बांद्रा के एसेंसिएल स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (ईएसपीएल) की शिल्पा शेट्टी एवं रिपू सदन कुंद्रा के खिलाफ मामला शुरू किया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'यह अदालत द्वारा संज्ञान लेने का मामला है हमने मामले की जांच शुरू की है।' (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
गुहा ने शिकायत की कि ईएसपीएल ने दो साल में रकम दस गुणा करने का वादा कर एमके मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से आरटीजीएस और चेक के जरिये नौ करोड़ रुपये लिए थे। इस निवेश को लेकर शिकायतकर्ता कंपनी को ईएसपीएल के 30 लाख इक्विटी शेयर भी दिए गए। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
एम के मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इस संबंध में कलकत्ता हाईकोर्ट में दिवानी मुकदमा दायर किया था। इस संबंध में पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)