-
बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं। इनमें से कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं, तो कुछ फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हो जाती हैं। 2023 में भी कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जो बड़े सितारों और बिग बजट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गईं। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।
-
Shehzada
17 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘शहजादा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन लीड रोल में थे। (Still From Film) -
Selfiee
24 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘सेल्फी’ बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। इस फिल्म में अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पैंटी जैसे कई सितारे नजर आए थे। (Still From Film) -
Zwigato
17 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘ज्विगाटो’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। इस फिल्म में कॉमेडियन कपिल शर्मा लीड रोल में नजर आए थे। (Still From Film) -
Adipurush
16 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभाष और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन लीड रोल में नजर आए थे। (Still From Film) -
Ghoomer
12 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘घूमर’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा सैयामी खेर और अंगद बेदी भी अहम रोल में नजर आए थे। (Still From Film) -
Ganapath
20 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म ‘गणपत’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनन और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। (Still From Film) -
Tejas
27 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म ‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। इस फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: एनिमल से पहले इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखी थी भयानक हिंसा, देखकर कांप जाएगी रूह)