-
Shefali Shah at Express Adda: शेफाली शाह बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री हैं। हाल ही में शेफाली ने इंडियन एक्सप्रेस के अड्डा कार्यक्रम में शिरकत की और अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर बात की। इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के अनंत गोयनका संग बातचीत में शेफाली ने बताया कि कैसे एक बार सबके सामने उनपर एक डीओपी चीख पड़ा था। (Photo: Indian Express)
-
शेफाली शाह ने बताया कि करीब दो साल पहले वह एक फिल्म कर रही थीं। फिल्म के डीओपी (सिनेमेटोग्राफर) काफी वरिष्ठ थे। हर कोई उनका सम्मान करता था। (Photo: Indian Express)
-
शेफाली ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर नए थे। उन्होंने डीओपी से शेफाली की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वहां एक स्टार है, हमें उसका शॉट करना है। (Photo: Indian Express)
-
डायरेक्टर की बात सुनते ही डीओपी झल्ला गए और सबके सामने जोर से कहा- अब क्या सबका शॉट लेते रहेंगे? शेफाली ने बताया कि मैं बता नहीं सकता कि मुझे कितना भयानक महसूस हुआ। उस आदमी के प्रति मेरे मन में जो भी सम्मान था वह सब व्यर्थ चला गया। (Photos: Shefali Shah Instagram)
-
शेफाली ने आगे कहा कि, ‘अब, जब मैं इसे देखती हूं, तो मुझे उस पर दया आती है। मुझे वास्तव में उस शख्स के लिए खेद है। (Photo: Indian Express)
-
शेफाली ने बताया कि उस डीओपी को बाद में समझ में आया कि उसने जो किया वह सरासर गलत था। उन्हें वह सीन दोबारा शूट करना पड़ा। शेफाली का कहना है कि आप लोगों को यह तय करने दें कि आप जो कर रहे हैं वह कितना महत्वपूर्ण या प्रतिष्ठित है। (Photos: Shefali Shah Instagram)
-
बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस के इस शो में शेफाली शाह के साथ वीर दास और जिम सर्भ भी शामिल हुए थे। दरअसल तीनों को एमी इंटरनेशनल अवार्ड्स 2023 के लिए नॉमिनेट किया गया है। (Photo: Indian Express)
-
(Photos: Shefali Shah Instagram)
