-
सोशल मीडिया पर अक्सर सेलेब्स के वीडियोज वायरल होते हैं। कई बार अजीबोगरीब वीडियो उनके चर्चा में आ जाते हैं, जो कि पैपराजी द्वारा गलत एंगल से शूट किए जाते हैं। इसे लेकर पहले जान्हवी कपूर समेत कई एक्ट्रेस ने रिएक्शन दिए हैं और इसे गलत करार दिया। ऐसे में अब ‘कांटा लगा गर्ल’ यानी कि शेफाली जरीवाला इसके उलट प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बॉडी को दिखाने के लिए ही इस पर काफी मेहनत की है। उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है। (Photo- Shefali Jariwala/Insta)
-
शेफाली जरीवाला ने कहा कि पैप्स के फोटोज कल्कि करने पर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। पैपराजी के गलत एंगल से फोटो खींचने, बॉडी पार्ट्स को जूम करने पर जहां एक्ट्रेसेस गुस्सा निकाल चुकी हैं वहीं, शेफाली का कुछ और ही कहना है। (Photo- Shefali Jariwala/Insta)
-
‘कांटा लगा गर्ल’ का कहना है कि पैप्स के द्वारा बैक फोटो लेने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। दरअसल, वो हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस दौरान उस वाकये के बारे में बताया कि जब वो पति पराग त्यागी के साथ बाहर निकली थीं। उनका ईयरिंग्स नीचे गिर गया तो उसे पराग ने उठाकर दिया था। (Photo- Shefali Jariwala/Insta)
-
ईयरिंग्स उठाकर देने की वजह के बारे में जिक्र करते हुए बताया गया कि पराग ने ऐसा कैमरामैन की वजह से किया था। उन्हें लगा कि अगर शेफाली झुकेंगी तो पैप्स उनके बैक को फोकस करते हुए फोटोज क्लिक करेंगे। (Photo- Shefali Jariwala/Insta)
-
वहीं, इस पर शेफाली ने कहा कि अगर पैप्स उनके बैक की फोटो लेते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी। उनका मानना है कि उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी मेहनत की है। (Photo- Shefali Jariwala/Insta)
-
शेफाली कहती हैं कि उन्हें बुरा नहीं लगेगा। उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी मेहनत की है। ताकि वो थोड़ा अच्छा दिखे। इसमें उनको कोई समस्या नहीं है। (Photo- Shefali Jariwala/Insta)
-
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर पहले जान्हवी कपूर, मृणाल ठाकुर, नेहा भसीन और आयशा खान जैसी अभिनेत्री गुस्सा जाहिर कर चुकी हैं। (Photo- Shefali Jariwala/Insta)
-
बहरहाल, अगर शेफाली जरीवाला के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो टीवी हॉरर ड्रामा शो ‘सैतानी रस्में’ में नजर आ रही हैं। इसमें उन्होंने नेगेटिव भूमिका प्ले की है। (Photo- Shefali Jariwala/Insta)