-
वजाइनल इंफेक्शन एक आम लेकिन गंभीर समस्या है, जिससे लाखों महिलाएं प्रभावित होती हैं। इसकी मुख्य वजह स्वच्छता की कमी, अनुचित अंडरगारमेंट हाइजीन, हार्मोनल बदलाव और असंतुलित पीएच लेवल हो सकते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
हाल ही में शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन में एक दिलचस्प पिच प्रस्तुत की गई, जिसमें एक कपल, समिक्षा और राहुल ने अपने अंडरगारमेंट डिटर्जेंट ब्रांड ‘Ugees’ को पेश किया। (Photo Source: @ugees.in/instagram)
-
उनका प्रोडक्ट महिलाओं के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया था, जो अंडरगारमेंट्स को अन्य कपड़ों के साथ धोने में असहज महसूस करती हैं। (Photo Source: @ugees.in/instagram)
-
क्या था Ugees डिटर्जेंट का उद्देश्य?
समिक्षा और राहुल ने बताया कि उनका प्रोडक्ट मुख्य रूप से महिलाओं के लिए है, क्योंकि ज्यादातर महिलाएं अपने अंडरगारमेंट्स को बाकी कपड़ों के साथ नहीं धोना चाहतीं। (Photo Source: Pexels) -
खासतौर पर पीरियड्स के दौरान, वे अपने अंडरगारमेंट्स को अलग से धोना पसंद करती हैं। उन्होंने इस तथ्य को भी सामने रखा कि सफाई की कमी के कारण महिलाओं में कई बार संक्रमण की समस्या होती है। (Photo Source: Pexels)
-
जब इस प्रोडक्ट की पिच शुरू हुई, तो अनुपम मित्तल ने सवाल उठाया कि क्या उन्हें वॉशिंग मशीन के बारे में पता है, क्योंकि बाजार में कई प्रकार के डिटर्जेंट उपलब्ध हैं। (Photo Source: @ugees.in/instagram)
-
उन्होंने यह भी कहा कि बस कुछ डिटर्जेंट और डिसइंफेक्टेंट डालकर कपड़े धो लिए जाते हैं, तो इसे क्यों कॉम्प्लिकेट किया जाए? (Photo Source: Pexels)
-
इसके जवाब में, समिक्षा और राहुल ने बताया कि उनकी प्राइमरी कस्टमर महिलाएं हैं, जो खासकर पीरियड्स के दौरान अपने अंडरगारमेंट्स को अलग से धोने की प्रायोरिटी देती हैं। (Photo Source: @ugees.in/instagram)
-
नामिता थापर ने इस प्रोडक्ट के महत्व को समझा और बताया कि महिलाओं में वजाइनल इंफेक्शन की समस्या आम है क्योंकि उनका अंडरगारमेंट्स उतना साफ नहीं रहता जितना होना चाहिए। (Photo Source: @ugees.in/instagram)
-
उन्होंने कहा, “अगर आप इस पहलू को पहले उठाते, तो आप निवेशकों को और अच्छे तरीके से समझा पाते।” यह बात सच है क्योंकि महिलाओं की सफाई से जुड़े मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करना इस प्रोडक्ट की रीयल नीड को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करता। (Photo Source: Pexels)
-
बता दें, राहुल और समिक्षा ने Ugees के लिए 50 लाख रुपये की मांग की थी, बदले में 2.5% इक्विटी देने का प्रस्ताव रखा था। उनका उद्देश्य था कि इस साल वे 4 करोड़ रुपये की आय प्राप्त करें, और भविष्य में इस आय को प्रति माह 4 करोड़ रुपये तक बढ़ा सकें। (Photo Source: @ugees.in/instagram)
-
हालांकि, शार्क्स के मोलभाव के बाद, नामिता थापर ने पहले तो बैक आउट करने की सोची, लेकिन फिर उन्होंने अमन गुप्ता के साथ मिलकर 6% इक्विटी के बदले 50 लाख रुपये का निवेश ऑफर किया। (Photo Source: @ugees.in/instagram)
-
वहीं, अनुपम मित्तल ने भी उन्हें 5% के बदले 50 लाख रुपये का निवेश दिया, लेकिन अंत में उन्होंने अपनी मांग को घटाकर 4% कर दिया। समिक्षा और राहुल ने अनुपम मित्तल के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और एक अच्छा डील हासिल किया। (Photo Source: @ugees.in/instagram)
(यह भी पढ़ें: घर में सुख-शांति और धन को आकर्षित करता है यह पौधा, जानिए इसका नाम और इसे लगाने के 10 अद्भुत फायदे)
