-
शेन वॉटसन ने 59 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेलकर राजस्थान का स्कोर 199 तक पहुंचाया, जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मुश्किल साबित हुआ और गत चैंपियन केकेआऱ 9 रनों से यह मैच हार गई। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
शेन वॉटसन ने अपनी इस नाबाद पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
शेन वॉटसन ने पहले विकेट के लिए रहाणे के साथ के 80 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
वॉटसन ने दूसरे, तीसरे और चौथे विकेट के लिए क्रमशः 14, 4 और 11 रनों की साझोदारी की। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
यह आईपीएल के आठवें सत्र का पांचवां शतक है। (फ़ोटो-पीटीआई)
